होली मिलन समारोहः किराड़ समाज ने फाग गायन की सर्वश्रेष्ठ मंडली को किया पुरस्कृत
फोटो-15 बीटीएल 8
बैतूल। किराड़ समाज ने होली मिलन कार्यक्रम आयोजित किया।
बैतूल। नवदुनिया प्रतिनिधि
सदर किराड़ मंगल भवन में किराड़ समाज के द्वारा रविवार को होली मिलन पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें फाग के माध्यम से भजन मंडलियों ने कोरोना वायरस महामारी से बचाव के साथ-साथ हर नागरिक की सुरक्षा को लेकर भजन सुनाकर जनमानस का मन मोह लिया। साथ ही इस महामारी के बचाव के उपाय भजनों के माध्यम से बताए गए। ग्रामीण क्षेत्रों से आई फाग भजन मंडलियों ने लोगों को स्पर्धा के रूप में गांकर बचाव के तरीके बताए, जिसकी लोगों ने सराहना की। इस मौके पर किराड़ समाज के द्वारा सर्वश्रेष्ठ गायकों को पुरस्कृत भी किया गया। इस अवसर पर इस मौके पर समाज की कार्यकारिणी ने अनेक मुद्दों पर चर्चा की। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष दयाल पटेल हारोड़े एवं मंच संचालन युवा जिलाध्यक्ष मदनलाल डढोरे के द्वारा किया गया। समारोह में मगन पटेल, घमसु लिल्होरे, भरत सूर्यवंशी, पुरूषोत्तम सूर्यवंशी, सेवाराम हारोड़े, मनोहर लिल्होरे, फूलचंद सिमैया, सेवाराम नरवरे, कमलेश डढोरे, रवि झाड़े, अंकित सूर्यवंशी, टीसी सूर्यवंशी,रमेश लिल्होरे, ब्रम्हानंद झाड़े, चंद्रकिशोर लिल्होरे, हरीश गढ़ेकर, पंडित धनाराम मायवाड़, शंकर महाराज, किशन गिरी महाराज, नारायण महाराज, चुररी महाराज सहित अनेक सामाजिक बंधु उपस्थित थे।