स्वेच्छिक पौधरोपण का लिया संकल्प
4बीटीएल 3
बैतूल। मलेरिया रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना। फोटो-वि
बैतूल। नवदुनिया न्यूज
मलेरिया जोखिम क्षेत्रो में जनजागरूकता के लिए मंगलवार को खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ.राजेश अतुलकर ने मलेरिया रथ को हरी झंडी देकर रवाना किया। बीईई अनिल कटारे, बीपीएम विनीत आर्य ने मलेरिया रथ के भ्रमण के विषय में बताया कि रथ बोरी, बारंगवाड़ी, घिसिबागला सहित इनसे संलग्न ग्रामों में विजिट कर ग्रामों में जनजागरुकता कार्य करेगा। मलेरिया निरीक्षक पंकज डोंगरे ने बताया कि कलेक्टर द्वारा पौधरोपण जैसी सराहनीय पहल और पौध रोपण की स्वेच्छिक अपील को अनुसरित कर मलेरिया रथ को पौधों के साथ हरी झंडी दी। ग्राम बोरी, बारंगवाड़ी, घिसी बागला सहित आधा दर्जन ग्रामो में पौधरोपण किया। इस मौके पर बीईई अनिल कटारे, एमआई पंकज डोंगरे, बीपीएम विनीत आर्य, वाल्मीक बारस्कर, उदयसिंग ठाकुर, डीडी झरबड़े, धारासिंग टाटीसार, संतोष रॉय, सुखदयाल धुर्वे, प्रमोद राठौर, मंटू परते, राजकुमार यादव, राजवीर यादव, रितेश बारपेटे, नीलेश सूर्यवंशी, मुकेश चौहान, संतोष उइके बिसन काकोडिय़ा, कविता दरवाई, स्मिता गंगारे, आकाश प्रमोद, देवजी सलामे ने मलेरिया नियंत्रण में सहयोग के साथ पौधरोपण का संकल्प लिया।