बैतूल। नेशनल रेलवे मजदूर यूनियन (एनआरएमयू) रनिंग शाखा द्वारा आमला डिपो की गाड़ी क्रमांक 19344 व 01319 का संचालन आमला रनिंग स्टाफ से ही कराने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया और मंडल रेल प्रबंधक के नाम से ज्ञापन सौंपा। आमला लाबी के समक्ष धरना प्रदर्शन के संबंध में मुख्यालय कार्यकारी अध्यक्ष काम हबीब खान ने बताया कि आमला डिपो में कार्यरत रनिंग कर्मचारियों में वर्तमान में आक्रोश व्याप्त है। जिसका कारण कोविड के बाद चालू हुई गाड़ी क्रमांक 19344 छिंदवाड़ा-आमला मेल एक्सप्रेस के संचालन को लेकर है। इस गाड़ी का पहले मध्य रेल ही इसका संचालन करती थी, उस समय यह गाड़ी पैसेंजर के रूप में थी जिसका गाडी क्रमांक 59386 था। छिंदवाड़ा में गेज परिवर्तन के कारण द.पू.म.रे के छिंदवाड़ा स्टाफ को कुछ समय के लिए काम नहीं होने के कारण 59386 व 51253 गाड़ी चलाने को दी थी। परंतु समय के साथ-साथ उन्होंने गाड़ियां वापस नहीं कीं।
शाखा सचिव कामरेड व्हाईआर धोटे और शाखा अध्यक्ष कामरेड राजेश कोसे ने बताया कि इस मांग को लेकर पत्र के माध्यम से मुख्यालय व मंडल को अवगत कराया गया। सारे पत्र प्रशासन को दिए जा चुके है। पंरतु कोई भी निराकरण नहीं किया गया और ना ही मुख्यालय स्तर पर हुए समझौतों का पालन किया। यहां तक कि हमारे पीसीओएम, डीआरएम, सीनियर डीओएम, सीनियर डीईई हमारी जायज मांग को ना मानते हुए अपनी मनमानी कर रहे हैं। जिसके कारण पूरा रनिंग स्टाफ बहुत आक्रोशित है। शाखा कोषाध्यक्ष डीके सागरे ओर कामरेड शाजी कोशी ने बताया कि हमने ज्ञापन में मांग की है कि गाड़ी 19344 का संचालन आमला रनिंग स्टाफ ने ही कराया जाए। साथ ही 01319 यथावत आमला स्टाफ से चलते रहेगी। ज्ञापन में कहा गया है कि मांग पूरी नहीं होने की दशा में आंदोलन तेज किया जाएगा। कामरेड संजय प्रजापति, अंकुश सोनी, पीके पांडेय, संजय पवार, जयंत पवार ने धरना स्थल पर संबोधन दिया। इस अवसर पर संगठन के पदाधिकारी और सदस्य बड़ी संख्या में मौजूद थे।