Fire in passenger train: बैतूल में दानापुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस की जनरल बोगी में लगी आग, टला बड़ा हादसा
बैतूल स्टेशन के पास सदर रेलवे गेट पर ट्रेन को रोका। फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर बुझाई आग। ट्रेन बैतूल स्टेशन से रवाना।
By Ravindra Soni
Edited By: Ravindra Soni
Publish Date: Wed, 23 Feb 2022 10:17:49 AM (IST)
Updated Date: Wed, 23 Feb 2022 10:25:08 AM (IST)

बैतूल, नवदुनिया प्रतिनिधि। दानापुर से सिकंदराबाद की ओर जा रही यात्री ट्रेन की जनरल बोगी में बैतूल स्टेशन के पास अचानक आग लग गई। इससे यात्रियों में हड़कंप मच गया। घटना का पता चलते ही बैतूल रेलवे स्टेशन के करीब सदर में रेलवे ओवर ब्रिज के पास ट्रेन को रोका गया। गनीमत रही कि आग ज्यादा नहीं भड़की और सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ियों ने कुछ देर में आग पर काबू पा लिया। इससे बड़ा हादसा होने से टल गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह दानापुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस 12792 करीब 8 बजे बैतूल स्टेशन के करीब पहुंची थी, तभी ट्रेन में पीछे से तीसरे नम्बर की बोगी के इलेक्ट्रिक बॉक्स में अज्ञात कारणों से आग लग गई। धुंआ उठता देखकर यात्रियों ने गार्ड को सूचना दी। इसके बाद ट्रेन को सदर रेलवे गेट के पास रोक दिया गया। संभावना जताई जा रही है कि किसी यात्री के द्वारा जलती हुई बीड़ी इलेक्ट्रिक बॉक्स में डाल देने से हुए शार्ट सर्किट से आग लगी। ट्रेन को बैतूल में अंडर ब्रिज के पास रोका गया और नगर पालिका के फायर ब्रिगेड को बुलवाया गया। उसने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया। ट्रेन के रुकते ही बोगी में सवार यात्री बाहर निकल आए और पैदल चलते हुए नजदीक स्थित बैतूल स्टेशन के प्लेटफार्म पर पहुंच गए। घटना की सूचना मिलने ही रेलवे के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। आग बुझने के बाद ट्रेन बैतूल स्टेशन पर पहुंची, जहां से उसे आगे रवाना कर दिया गया। इस हादसे के चलते ट्रेन करीब आधा घंटा विलंब से रवाना हुई।