नईदुनिया प्रतिनिधि, बैतूल: भीड़भाड़ वाले राजनीतिक आयोजनों में जेबकतरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के चार सदस्यों को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उनके पास से 13 हजार रुपये बरामद किए गए हैं। आरोपी जबलपुर और छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से हैं और जिले में विगत कई महीनों से सक्रिय थे। आरोपियों ने रविवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल के स्वागत समारोह की रैली में लोगों की जेब काटी थी।
कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार छह जुलाई को सोहागपुर निवासी संजय वर्मा जब भाजपा प्रदेशाध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल के स्वागत के लिए भारत भारती स्कूल के पास मौजूद थे। इसी दौरान उनकी पैंट की पिछली जेब से 15 हजार रुपये निकाल लिए गए। शिकायत पर सक्रिय हुई पुलिस ने रविवार को चार संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की।
पता चला कि इन चारों ने भीड़ में कई लोगों की जेब काटी थी। पूछताछ के बाद पुलिस ने आयुष पांडे पिता सुरेश पांडे (28 वर्ष), निवासी दमोह नाका, जबलपुर, राहुल अग्रवाल पिता महेश अग्रवाल (33 वर्ष), निवासी साई नगर, थाना मोहन नगर, जिला दुर्ग (छत्तीसगढ़), किशोर कुमार सेन पिता रमेश सेन (32 वर्ष), निवासी दुर्गापारा सुपेला, जिला दुर्ग (छत्तीसगढ़) और नीलेश मेश्राम पिता चिंताराम मेश्राम (33 वर्ष), निवासी सुपेला लक्ष्मीनगर, जिला दुर्ग (छत्तीसगढ़) को गिरफ्तार कर उनके पास से नकद 13 हजार रुपये जब्त किए हैं।
पूछताछ के दौरान आरोपितों ने बताया कि उन्होंने 14 जून 2024 को ऐसे ही एक आयोजन में वारदात की थी। पुलिस ने चंद्रशेखर वार्ड निवासी सारिक खान की शिकायत पर 8500 रुपये चोरी की एफआईआर लिखी थी। इन चारों को उसमें भी आरोपित बनाकर न्यायालय में पेश किया गया।