Goods Train Derailed: बैतूल के पास मालगाड़ी का एक डिब्बा पटरी से उतरा, रेल यातायात प्रभावित
चिचोंडा रेलवे स्टेशन के समीप हुआ हादसा। नागपुर से इटारसी की ओर ट्रेन की पटरियां लेकर जा रही थी मालगाड़ी
By Ravindra Soni
Edited By: Ravindra Soni
Publish Date: Wed, 07 Jun 2023 02:49:43 PM (IST)
Updated Date: Wed, 07 Jun 2023 02:49:43 PM (IST)

बैतूल, नवदुनिया प्रतिनिधि। नई दिल्ली से चेन्नई रेल मार्ग पर बुधवार को बैतूल जिले के चिचोंडा रेलवे स्टेशन के समीप अप ट्रैक पर एक मालगाड़ी का एक डिब्बा पटरी से उतर गया। इससे रेल यातायात पर भी आंशिक असर पड़ा है। अप और डाउन ट्रैक की ट्रेनों को इटारसी और नागपुर के आसपास रोकना पड़ा। तीसरी लाइन से ट्रेनों को गुजारा जा रहा है। इस वजह से ट्रेनें विलंब से चल रही हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मालगाड़ी नागपुर से इटारसी की ओर ट्रेन की पटरियां लेकर जा रही थी। इसी दौरान करीब 11 बजे चिचोंडा के पास मालगाड़ी का एक डिब्बा पटरी से उतर गया। सूचना मिलने के बाद आमला और नागपुर से इंजीनियरों का दल मौके पर पहुंचा और सुधार कार्य शुरू किया गया। तीसरी लाइन से दोनों ओर की ट्रेनों को गुजारा जा रहा है। मध्य रेलवे के पीआरओ अमोल गंहूकर ने बताया कि सुधार कार्य किया जा रहा है।
ये ट्रेनें हुईं प्रभावित
मालगाड़ी का डिब्बा पटरी से उतर जाने के कारण नागपुर से इटारसी की ओर जाने वाली दक्षिण एक्सप्रेस दो घंटे छह मिनट की देरी से चल रही है। यह ट्रेन 11.29 बजे मुलताई आती है जो डेढ़ बजे पहुंची। जीटी एक्सप्रेस एक घंटे 26 मिनट की देरी से चल रही है। इटारसी से नागपुर की ओर जाने वाली अर्नाकुलम दो घंटे 44 मिनट की देरी से चल रही है। इस ट्रेन को इटारसी में रोका गया। संघमित्रा एक्सप्रेस एक घंटे 39 मिनट की देरी से चल रही है। दक्षिण एक्सप्रेस 44 मिनट की देरी से चल रही है।
उल्लेखनीय है कि मुलताई से नागपुर के मध्य तीसरी लाइन का कार्य भी चल रहा है। 21 मई को भी चिचोंडा के पास अप ट्रैक पर ही मालगाड़ी का एक डिब्बा पटरी से उतर गया था।