बैतूल (नवदुनिया प्रतिनिधि)। जैन स्थानक भवन कोठी बाजार में 11 दिनों तक आयोजित धार्मिक कार्य का रविवार को समापन किया गया। उल्लेखनीय है कि विगत 23 दिसंबर से दो जनवरी तक आचार्य हस्तीमल जी महाराज के सुशिष्य कठोर साधक, महान तपस्वी सामयिक स्वाध्याय के प्रेरक, पचास वर्ष से आड़ा आसन त्यागी, कुशल सेवा मूर्ति शीतलराज महाराज के सानिध्य में प्रवचन का आयोजन किया गया था। इन 11 दिनों में गुरु महाराज ने अपने प्रवचन से समाज में धर्म जागृति का प्रवाह किया। महाराज रविवार को कोठी बाजार से पद विहार कर सदर बाजार निवासी राजू, भरत के निवास पहुंचे। वहां उन्होंने दो बजे मौन मंगलपाठ सुनाकर श्रद्धालुओं को शुभ आशीष प्रदान किया।
संघ के मंत्री मुकेश गोठी ने बताया कि धर्म जागृति एवं सामायिक स्वाध्याय की प्रेरणा देकर गुरु सोमवार को मिलानपुर तक पद यात्रा करेंगे। आगे बालाघाट वर्षावास के लिए प्रस्थान करेंगे। उन्होंने बताया गुरुदेव की धर्म क्रिया एवं वचन सिद्ध वाणी से युवा वर्ग सामायिक स्वाध्याय से जुड़ रहे है, व्यसन से दूर रहने का संकल्प ले रहे है। 11 दिवसीय आयोजन में गुरु के दर्शन के लिए जयपुर इंदौर, उज्जैन, यवतमाल, चेन्नाीय, दुर्ग, परसीवणी, नागपुर सहित अन्य शहरों से गुरुभक्तों एवं बैतूल शहर से जैन एवं गुजराती समाज के श्रद्धालुओं ने भी सत्संग का लाभ लिया। समापन समारोह में इंद्रचंद्र जैन, शांतिलाल तातेड, अध्यक्ष जेयन्तिलाल गोठी, अरुण गोठी, नवीन तातेड, अलका तातेड, सतीश पारख, मुकेश सुराणा ने गुरु से पुनः बैतूल पधारने का निवेदन किया। सेवा कार्य में योगदान के लिए सतीश पारख, रविंद्र गोठी, योगेश गोठी, गोल्डी तातेड का संघ की ओर से सम्मान किया गया। संचालन मंत्री मुकेश गोठी ने किया।