नईदुनिया प्रतिनिधि, बैतूल। मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में मानसून एक बार फिर रफ्तार पकड़ चुका है। बीते 24 घंटों में जिले में औसतन 57.5 मिमी बारिश दर्ज की गई, जिसमें घोड़ाडोंगरी में 138 मिमी और सारनी में 156 मिमी तक पानी गिरा। लगातार बारिश के चलते सतपुड़ा जलाशय का जलस्तर तेजी से बढ़ा, जिस कारण सोमवार को खोले गए 5 गेटों को मंगलवार दोपहर 5 फीट तक खोल दिया गया। इससे प्रति सेकंड 27 हजार क्यूसेक पानी तवा नदी में छोड़ा जा रहा है।
भारी बारिश के कारण सारनी नगर पालिका क्षेत्र के सुभाष नगर में नाले में बाढ़ आने से कटाव हो गया और सड़क का एक हिस्सा धंस गया। वहीं कोठीबाजार स्थित महारानी लक्ष्मीबाई स्कूल परिसर और विनोबा वार्ड में पेड़ गिरने की घटनाएं सामने आई हैं, जिससे वाहन क्षतिग्रस्त हुए हैं।
बैतूल शहर से गुजरने वाली माचना नदी का जलस्तर भी तेजी से बढ़ रहा है। जलापूर्ति के लिए बनाए गए स्टॉप डैम के ओवरफ्लो होने से आसपास के इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई है। प्रशासन ने अलर्ट मोड पर रहते हुए स्थिति की निगरानी बढ़ा दी है।
भू-अभिलेख कार्यालय की रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 2025-26 में अब तक बैतूल जिले में औसतन 288 मिमी बारिश हो चुकी है, जो कि पिछले साल की समान अवधि के 182.4 मिमी से करीब 100 मिमी अधिक है।
क्षेत्रवार वर्षा आंकड़े (24 घंटे में)-