राजेन्द्र परिचय सम्मेलन के समन्वयक नियुक्त
बैतूल। युवा साहू समाज सेवा संगठन जिला बैतूल के तत्वावधान में साहू समाज का राष्ट्रीय राज्यारोहण समारोह, अच्छाई श्रेष्ठ या बुराई एवं युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन 6 जनवरी को बैतूल में किया जा रहा है। तैलिक महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष मेवालाल साहू ने समग्र शिक्षक संघ बैतूल मप्र के जिला सचिव राजेन्द्र प्रसाद साहू को युवक-युवती परिचय सम्मेलन का
By
Edited By:
Publish Date: Wed, 26 Dec 2018 08:39:33 AM (IST)
Updated Date: Wed, 26 Dec 2018 08:39:33 AM (IST)
बैतूल। युवा साहू समाज सेवा संगठन जिला बैतूल के तत्वावधान में साहू समाज का राष्ट्रीय राज्यारोहण समारोह, अच्छाई श्रेष्ठ या बुराई एवं युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन 6 जनवरी को बैतूल में किया जा रहा है। तैलिक महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष मेवालाल साहू ने समग्र शिक्षक संघ बैतूल मप्र के जिला सचिव राजेन्द्र प्रसाद साहू को युवक-युवती परिचय सम्मेलन का समन्वयक नियुक्त किया है। वे सम्मेलन में युवक-युवतियों के अभिभावकों को विवाह के लिए मार्गदर्शन देंगे। इसके अलावा इस समिति में हनुमंत साहू झल्लार, महेन्द्र गुदवारे बैतूल, रामनाथ साहू बैतूल, नरेश लहरपुरे बैतूल को युवक-युवती परिचय सम्मेलन का सहसमन्वयक नियुक्त किया है।