
मुलताई। शादी-विवाह की भागदौड़ में कई बार एैसी घटनाएं भी हो जाती है जिससे विवाह की खुशियां मातम में बदल जाती हैं। रविवार को फोरलेन पर बैतूल की ओर रियालंस पेट्रोल पंप के पास दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई वहीं उसका चचेरा भाई गंभीर घायल हो गया। बताया जा रहा है कि युवकों के परिवार में दो दिन बाद ही दो विवाह का आयोजन है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सुमीत पिता दिनेश राजपूत उम्र लगभग 18 वर्ष तथा अतुल पिता सोलकसिंह राजपूत उम्र लगभग 25 वर्ष निवासी कान्हाबघोली गांव से मोही अपनी मौसी के यहां आयोजित फलदान समारोह में शामिल होने आ रहे थे। इस दौरान दोनों बाइक में पेट्रोल भरवाने के लिए भिलाई के पास स्थित पेट्रोल पंप जा रहे थे। तभी तेज गति से जा रही कार क्रमांक एमपी 48 सी 8113 ने बाइक को टक्कर मार दी। दुर्घटना में अतुल राजपूत की मौके पर ही मौत हो गई वहीं सुमीत गंभीर रूप से घायल होकर घटनास्थल पर तड़पता रहा।
इधर आमला से नागपुर जा रही एक कार में सवार आमला निवासी राबर्ट द्वारा तत्काल मुलताई के चिंटू खन्नाा एवं नरेन्द्र गोस्वामी को दुर्घटना की सूचना दी। जिस पर तत्काल पुलिस को सूचना देकर अस्पताल से एंबुलेंस दुर्घटनास्थल पर पहुंचाई। मौके से पहले घायल को सरकारी अस्पताल मुलताई लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायल को जिला अस्पताल रेफर किया गया। इधर घटनास्थल से शव को भी अस्पताल के पोस्टमार्टम कक्ष में पहुंचाया गया जहां शाम को पीएम कराकर पुलिस द्वारा शव परिजनों को सौंप दिया गया। बताया जा रहा है कि कान्हाबघोली में युवकों के परिवार में आगामी 10 एवं 11 मई को विवाह समारोह का आयोजन था लेकिन इस बीच दुर्घटना में एक की मौत होने तथा दूसरा गंभीर रूप से घायल होने से परिवार में शादी की खुशियां मातम में बदल गईं।