नईदुनिया प्रतिनिधि, बैतूल। जिले में बढ़ते संपत्ति संबंधी अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण और चोरी के मामलों में त्वरित कार्रवाई को लेकर बैतूल पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने तीन अलग-अलग चोरी की वारदातों का खुलासा करते हुए चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से चोरी गए लगभग 1.33 लाख रुपये मूल्य के तांबे के तार, केवल वायर, बिजली के तारों के अलावा घटना में प्रयुक्त तीन स्कूटी सहित कुल 4 लाख 93 हजार 210 रुपये का माल जब्त किया गया है।
16 अप्रैल 2025 को फरियादी मंचित पिता शंकरराव कुम्भारे निवासी खेड़ी सावलीगढ़ की दुकान से मोटर पंप में लगे करीब 50 किलो तांबे के तार अज्ञात चोर चुरा ले गए। इस मामले में थाना कोतवाली में धारा 305(ए) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया। इसी तरह 16 अगस्त 2024 को आतिश पिता शिवप्रसाद सोनी निवासी चिरायु अस्पताल बैतूल ने शिकायत दी थी कि निर्माणाधीन अस्पताल परिसर से हेवल्स कंपनी के आठ बंडल कापर वायर कीमत 86,960 चोरी हो गए हैं। इस संबंध में अपराध धारा 303(2) बीएनएस दर्ज किया गया।
इसके अलावा एक जून 2024 को फरियादी वीजेन्द्र अवस्थी निवासी कोठी बाजार बैतूल ने रिपोर्ट की थी कि उनके निर्माणाधीन पेट्रोल पंप से 30 मीटर हेवल्स वायर चोरी हो गया है। जिसकी कीमत 11,250 रूपये आंकी गई। पुलिस ने धारा 380 भादवि के तहत मामला दर्ज किया गया।
कोतवाली पुलिस ने तीनों स्थानों के आसपास के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज का बारीकी से विश्लेषण किया। जांच के दौरान कुछ संदिग्ध युवक स्कूटी पर चोरी का सामान ले जाते दिखाई दिए। इस आधार पर पुलिस ने चार संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें उन्होंने जुर्म कबूल कर लिया और चोरी का माल व तीन स्कूटी जब्त की गई।
गिरफ्तार आरोपित नितिन विश्वकर्मा, पवन उर्फ प्रवीण विश्वकर्मा, रितिक विश्वकर्मा, सूरज उर्फ एलियन भावसार को गिरफ्तार कर पूछताछ की। उनके कब्जे से हेवल्स कंपनी के 8 बंडल कापर वायर, लगभग 50 किलो तांबे का स्क्रैप (तार), हेवल्स कंपनी का 30 मीटर कापर वायर और घटना में प्रयुक्त 03 स्कूटी जब्त की गई।