बैतूल। नागपुर और पांढुर्ना रेलवे स्टेशन के मध्य समता एक्सप्रेस से बीती रात महिला यात्री का पर्स और मोबाइल छीनकर लुटेरा भाग गया। रेलवे कंट्रोल रूम से सूचना मिलने के बाद जीआरपी और आरपीएफ घटना स्थल पर पहुंची। जीआरपी आमला थाना प्रभारी सुनील कैथवास ने बताया कि समता एक्सप्रेस के एसी कोच एस पांच में यात्रा करने वाली महिला का पर्स और मोबाइल छीनकर अज्ञात लुटेरा चलती ट्रेन से उतरकर भाग गया। बताया गया है कि समता एक्सप्रेस जब नागपुर और पांढुर्ना स्टेशन के बीच थी, तब घटना को अंजाम दिया गया है। पर्स में एक लाख रुपये नकद और अन्य सामान रखा हुआ था। महिला द्वारा ट्रेन के भोपाल पहुंचने पर जीआरपी को शिकायत की। इस घटना की डायरी भोपाल जीआरपी से आमला आई जिस पर आमला जीआरपी ने अज्ञात लुटेरे के खिलाफ धारा 392 का मामला दर्ज किया है। इधर
बैतूल से आमला के बीच पातालकोट एक्सप्रेस से अज्ञात चोरों ने एक यात्री का लैपटाप, दो मोबाइल, पासबुक और आयकर संबंधी कुछ दस्तावेज चुरा लिए। यात्री ने इसकी शिकायत छिंदवाड़ा जीआरपी में दर्ज कराई है। शिकायतकर्ता आनंद पंडित ने बताया कि वे छिंदवाड़ा जिले में जनपद पंचायत चौरई में कार्यरत है। 21 अप्रैल को पातालकोट एक्सप्रेस से यात्रा कर रहे थे। इसी बीच बैतूल से आमला स्टेशन के बीच उनका लैपटाप, दो मोबाइल, आयकर रिटर्न के पेपर और एक पासबुक किसी ने चुरा ली।
ट्रांसफार्मरों से आइल चोरी किया, आपूर्ति बंद
बैतूल। जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम चापड़ामाल में अज्ञात चोरों ने दो ट्रांसफार्मरों से टैंक को काटकर आइल चुरा लिया। इससे क्षेत्र की बिजली आपूर्ति बंद हो गई। बिजली कंपनी के अधिकारियों ने इसकी शिकायत पुलिस थाने में की है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक 23 अप्रैल की रात्रि में ग्राम चापड़ामाल में हाइवे किनारे स्थित 63 केवीए क्षमता के ट्रांसफार्मरों के टैंक को काटकर आइल चोरी कर लिया है। बिजली कंपनी के जेई गोविंदराव डोंगरे ने शाहपुर थाना में मामले की शिकायत की है। उन्होंने बताया कि आइल चोरी कर लेने से बिजली कंपनी को 30 हजार रुपये का नुकसान तो हुआ है वहां ट्रांसफार्मरों से जुड़े क्षेत्रों में बिजली सप्लाई भी ठप हो गई है।