बैतूल (नवदुनिया प्रतिनिधि)। दानापुर से सिकंदराबाद जा रही दानापुर एक्सप्रेस क्रमांक 12731 में बैतूल में बड़ा हादसा होने से बच गया। ट्रेन की जनरल बोगी में बैतूल स्टेशन के समीप अचानक शार्ट सर्किट से धुंआ निकलने लगा। ट्रेन में आग लगने से आशंकित यात्री दहशत में आ गए और आनन-फानन में ट्रेन को चैन खींचकर रोका गया। गार्ड की सूचना मिलते ही स्टेशन प्रबंधक और आरपीएफ के जवान मौके पर पहुंचे और ट्रेन के जनरल बोगी के यात्रियो को स्लीपर कोच में पहुंचाया गया। सीज फायर की मदद से आग पर काबू किया गया। इसके बाद ट्रेन को प्लेटफार्म क्रमांक एक के आउटर तक धीमी रफ्तार से लाया गया और रेलवे कालोनी के पास से नगर पालिका की फायर ब्रिगेड को बुलाकर बोगी के भीतर पानी का छिड़काव कराया गया। आरपीएफ थाने के प्रभारी केबी सिंग ने बताया कि बैतूल स्टेशन के पास रेलवे ओवरब्रिज के समीप चैन पुलिंग हुई थी। इसी दौरान गार्ड ने जनरल बोगी के दरवाजे के पास से धुंआ उठता देखा। ट्रेन के रूकते ही बोगी से यात्री उतरकर पटरी के किनारे पहुंचकर खड़े हो गए। कुछ तो आपातकालीन खिड़की से उतरने का प्रयास करने लगे। उन्होंने बताया कि जनरल बोगी के सेंटर गेट के ऊपर लगे बोर्ड में शार्ट सर्किट के कारण स्पार्किंग हुई और धुंआ निकलने लगा था हालांकि इससे कोई जनहानि नहीं हुई है। ट्रेन को बैतूल स्टेशन के प्लेटफार्म पर 45 मिनट तक रोका गया और रेलवे के सुरक्षा अमले ने आग से प्रभावित कोच का बारीकी से निरीक्षण किया। फायर ब्रिगेड से भी इसे सुरक्षित कराने के बाद पूरी तरह से संतुष्ट होने के बाद ट्रेन आगे के लिए रवाना कर दी गई। बैतूल स्टेशन पर निरीक्षण के बाद तकनीकी अमले ने ट्रेन को आगे बढ़ाने की अनुमति दे दी थी। आमला रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के पहुंचने पर 30 मिनट तक रोका गया और प्रभावित जनरल बोगी की जांच पड़ताल कर आगे ट्रेन रवाना की गई।