स्टेशन पर युवक की संदिग्ध मौत, प्लेटफार्म पर पड़ा था शव
मुलताई (नवदुनिया न्यूज)। नगर के रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म क्रमांक एक पर एक युवक का शव मिला है। युवक के सिर एवं मुंह पर खून के निशान होने से संदिग्ध मौत लग रही है। सूचना मिलने पर डायल 100 ने युवक का शव पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल पहुंचाया। जहां शाम तक रेलवे पुलिस द्वारा मृतक की शिनाख्त नहीं होने से शव को फ्रीजर में सुरक्षित रखा गया
By Nai Dunia News Network
Edited By: Nai Dunia News Network
Publish Date: Wed, 06 Apr 2022 06:34:15 PM (IST)
Updated Date: Wed, 06 Apr 2022 06:34:15 PM (IST)

मुलताई (नवदुनिया न्यूज)। नगर के रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म क्रमांक एक पर एक युवक का शव मिला है। युवक के सिर एवं मुंह पर खून के निशान होने से संदिग्ध मौत लग रही है। सूचना मिलने पर डायल 100 ने युवक का शव पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल पहुंचाया। जहां शाम तक रेलवे पुलिस द्वारा मृतक की शिनाख्त नहीं होने से शव को फ्रीजर में सुरक्षित रखा गया है। मृतक की उम्र लगभग 30 से 35 वर्ष के बीच है जिसके पास एक लाल रंग का झोला है जिसमें किराना सामान, सब्जी तथा मांस सहित एक महाराष्ट्र की शराब की बोतल भी मिली है। युवक क्रीम रंग की टीशर्ट तथा डार्क ग्रे रंग का पेंट पहना हुआ है। बताया जा रहा है कि मृतक के पास से कोई भी दस्तावेज नहीं मिल पाया है जिससे उसकी शिनाख्त हो सके। मृतक के पेंट की जेब से 240 रुपये नकद तथा बीड़ी एवं गुटखे की पुड़िया मिली है। रेलवे पुलिस के अनुसार युवक की शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन शाम तक शिनाख्त नहीं होने से फ्रीजर बुलाकर उसका शव रखा गया है। बताया जा रहा है कि युवक का शव सुबह से ही रेलवे प्लेटफार्म पर पड़ा हुआ था, लेकिन लोग समझ रहे थे कि अत्याधिक शराब पीकर युवक नशे में पड़ा हुआ है लेकिन दोपहर तक कोई भी हरकत नहीं होने से इसकी सूचना रेलवे पुलिस को दी गई जिसके बाद रेलवे पुलिस ने डायल 100 को इसकी जानकारी दी गई। सूचना मिलने के बाद डायल 100 ने उसे उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया।