वन विभाग की एनओसी के बिना ही बना दी पुलिया
सारनी। खैरवानी पंचायत के ग्राम ढोकली पहुंच मार्ग पर बनने वाली पुलिया निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का उपयोग किया जा रहा है। वन क्षेत्र में बनी पुलिया वन विभाग से एनओसी लिए बगैर ही निर्माण किया गया और वन विभाग की अनदेखी की वजह से पुलिया का निर्माण का लगभग पूरा हो गया। बताया जाता हैं कि इस पुलिया का निर्माण विधायक निधि से हो रहा है। हालांि
By Nai Dunia News Network
Edited By: Nai Dunia News Network
Publish Date: Mon, 25 Apr 2022 11:55:38 PM (IST)
Updated Date: Mon, 25 Apr 2022 11:55:38 PM (IST)

सारनी। खैरवानी पंचायत के ग्राम ढोकली पहुंच मार्ग पर बनने वाली पुलिया निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का उपयोग किया जा रहा है। वन क्षेत्र में बनी पुलिया वन विभाग से एनओसी लिए बगैर ही निर्माण किया गया और वन विभाग की अनदेखी की वजह से पुलिया का निर्माण का लगभग पूरा हो गया। बताया जाता हैं कि इस पुलिया का निर्माण विधायक निधि से हो रहा है। हालांकि इस पुलिया के निर्माण होने से गांव वालों को राहत जरूर मिलेगी लेकिन पुलिया निर्माण में घटिया मटेरियल का उपयोग करने से कब तक टिकेगी इसका कोई ठिकाना नही है।
गांव के लोगों का यह भी कहना है कि बारिश के दिनों में भारी मार्ग में कीचड़ हो जाता था लेकिन वन विभाग की पहल से ग्रेवल मार्ग का निर्माण किया था। बताया जाता हैं कि ग्राम ढोकली की ओर जाने वाले मुख्य मार्ग में पुलिया का निर्माण आनन फानन में कर दिया गया गया। जबकि वन क्षेत्र में पुलिया बनाने के लिए किसी भी प्रकार से वन विभाग की अनुमति नहीं ली गई । ऐसे में सवाल उठता हैं कि निर्माण कार्य करने वाले ठेकेदार को राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है। इस पुलिया निर्माण के बारे में इंजीनियर पूजा गड़करी को फोन लगाया गया लेकिन उनके द्वारा फोन उठाने से परहेज किया गया। जनपद सीईओ प्रवीण इवने ने बताया कि वे दिल्ली की टीम के साथ विजिट पर हैं इस वजह से जानकारी नहीं दे पाएंगे। ग्रामीणों ने पुलिया निर्माण कार्य की तकनीकी टीम से जांच कराने की मांग की है।