शाहपुर। ब्लाक मुख्यालय में सहकारिता विभाग की राशन दुकानों से मुख्यमंत्री राशन आपके द्वार योजना के वाहनों को मंगलवार अनुविभागीय अधिकारी अनिल सोनी, तहसीलदार अंतोनिया इक्का ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। अनुभाग के शाहपुर एवं घोड़ाडोंगरी की दूरदराज इलाकों में निवास करने वाले उपभोक्ताओं को सुगमता से खाद्यान्ना उपलब्ध हो सकेगा। खाद्य विभाग की जन कल्याणकारी योजनाओं के शुभारंभ पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अनिल सोनी, केके टेकाम सहायक खाद्य अधिकारी बैतूल, तहसीलदार अंतोनिया इक्का, त्रुनाल जामुलकर कनिष्ठ खाद्य अधिकारी द्वारा मुख्यमंत्री खाद्य आपके द्वार पहुंचने वाले वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अनिल सोनी ने इस योजना के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि आदिवासी परिवार ऐसे हितग्राही जो अंचल के दूरदराज इलाकों में निवास करते हैं और राशन दुकानों का दो-तीन दिन चक्कर लगाते थे, उनको राशन दुकानों में पहुंचने में दिक्कत भी होती थी, साथ ही कामकाज का नुकसान भी होता था ऐसे हितग्राहियों को अब उनके घर पर ही राशन पहुंचा कर मिलेगा। इस तरह की योजना मुख्यमंत्री के द्वारा चलाई जा रही है ऐसे हितग्राही को इस योजना अंतर्गत परिवहन से राशन घरों तक पहुंचाया जाएगा। सहायक खाद्य अधिकारी टेकाम ने बताया कि माह में एक बार गाड़ी राशन दुकानों के आस-पास के गांव में भ्रमण करेगी जो भी उपभोक्ता राशन दुकान तक नहीं पहुंच सकता है वह इस गाड़ी के माध्यम से राशन ले सकता है। जो राशन लेने से रह गए हैं वह लोग राशन दुकान पर पहुंचकर अपना राशन ले सकते हैं । घोड़ाडोंगरी ब्लाक में सात सेक्टर तथा शाहपुर ब्लाक में चार सेक्टर निर्धारित किए गए हैं। शाहपुर मुख्यालय से घोड़ाडोंगरी ब्लाक के लिए पांच एवं शाहपुर ब्लाक के लिए तीन गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया है।