बैतूल में दर्दनाक हादसा, चलती ट्रेन से उतरने की कोशिश में गिरी नर्सिंग छात्रा, मौके पर हुई मौत
सुबह लगभग 9.30 बजे ट्रेन मुलताई से गुजर रही थी। इसी दौरान युवती ने चलती ट्रेन से उतरने का प्रयास किया, जिससे वह असंतुलित होकर गिर पड़ी और ट्रेन की चपेट में आ गई। युवती के ट्रेन से कटकर दो टुकड़े हो गए। सूचना पर आमला से जीआरपी की टीम घटना स्थल पर पहुंची।
Publish Date: Fri, 08 Aug 2025 11:06:37 PM (IST)
Updated Date: Fri, 08 Aug 2025 11:06:37 PM (IST)
चलती ट्रेन से उतरने की कोशिश में छात्रा की मौत।HighLights
- भोपाल से नागपुर जा रही केरला एक्सप्रेस से कटकर एक युवती की मौत
- भोपाल से नागपुर जाने वाली 12626 केरला एक्सप्रेस में युवती सवार थी
- युवती ने चलती ट्रेन से उतरने का प्रयास किया और असंतुलित होकर गिर पड़ी
नईदुनिया प्रतिनिधि, बैतूल। रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म क्रमांक दो पर भोपाल से नागपुर जा रही केरला एक्सप्रेस से कटकर एक युवती की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार भोपाल से नागपुर जाने वाली 12626 केरला एक्सप्रेस में युवती सवार थी। सुबह लगभग 9.30 बजे ट्रेन मुलताई से गुजर रही थी।
चलती ट्रेन से उतर रही थी युवती
इसी दौरान युवती ने चलती ट्रेन से उतरने का प्रयास किया, जिससे वह असंतुलित होकर गिर पड़ी और ट्रेन की चपेट में आ गई। युवती के ट्रेन से कटकर दो टुकड़े हो गए। सूचना पर आमला से जीआरपी की टीम घटना स्थल पर पहुंची।
जीकेएम नर्सिंग कॉलेज का छात्रा थी युवती
जीआरपी के सहायक उपनिरीक्षक अन्नीलाल ने बताया कि युवती के पास जीकेएम नर्सिंग कॉलेज, इंदौर लिखा हुआ काले रंग का बैग मिला है। बैग में मिले आधार कार्ड से युवती की पहचान तरुणा पुत्री विरेंद्र घोरके गांधी मोहल्ला परासिया जिला छिंदवाड़ा के रूप में हुई है। मृतका के स्वजन से संपर्क कर उन्हें सूचना दे दी गई है।