
10बीटीएल 3
बैतूल। नवदुनिया न्यूज
जिला कराते एसोसिएशन द्वारा आरडी पब्लिक स्कूल में आयोजित जिला स्तरीय कराते प्रतियोगिता में जिले भर के कराते खिलाड़ियों ने अपनी उत्कृष्ट कला का प्रदर्शन करते हुए अपने किक-पंच के जौहर दिखाएं। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले सभी खिलाड़ी अब अगले सप्ताह देवास में होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। गौरतलब है कि खेल एवं युवा कल्याण विभाग के कराते कोच महेन्द्र सोनकर के मार्गदर्शन में जिले के हजारों बच्चे इस विधा में पारंगत हो चुके है। कई मर्तबा जिले के कराते खिलाड़ी जिले से लेकर अंतर्राष्ट्रीय स्तर तक बैतूल के लिए स्वर्ण, रजत और कास्य पदक जीत चुके है। इस बार भी करीब 50 खिलाड़ी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में विभिन्ना आयु एवं वजन वर्ग में भाग लेने देवास पहुंचेंगे।
इन खिलाडिय़ों का हुआ चयन
जिला स्तरीय स्पर्धा में जिन प्रतियोगियों का चयन किया गया है उनमें प्रियंका झाड़े, करिश्मा गायकवाड़, सरिता शेषकर, तनु मालवीया, वंशिका श्रीवास, मोनिष्का नागले, श्रावणि वामनकर, दीक्षा शेषकर, प्रणिता नागले, खुशी महाते, अंशिका बारस्कर, अनुष्का पाटिल, वंदिता श्रीवास, सभ्यता माहोरे, श्रेया दवंडे, प्रज्ञा शेषकर, कृतिका विजयकर, अभिनिशा भालेकर, द्रश सोनकर, पवित्र वराठे, जय ठेपे, वंश कुमार पदम, शुभम चटर्जी, योगेन्द्र धुर्वे, तुषार गंगारे, तुषार श्रीवास, करण धुर्वे, ओम पुरी, अलकेश चौहान, कपिल साहू, ललित साहू, पुलकित सातनकर, प्रखर साहू, सुमित साहू, रिकेश टेकाम, सागर खातरकर, रोहित धोराये, विजय साहू, राकेश मासतकर, भूपेन्द्र धोटे के अलावा ब्लेक बेल्ट केटेगरी में विष्णु साह, यश गंगारे, विकास रावते, योगेश पांसे, धड़कन शाह, आरती मालवी, लीना वराठे का चयन किया राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया गया है।
15 से 21 जनवरी तक होगा टूर्नामेंट
कराते कोच महेन्द्र सोनकर ने बताया कि देवास में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता 15 से 21 जनवरी तक आयोजित की जा रही है। जिला स्तरीय प्रतियोगिता में कराते एसोसिएशन मप्र के टेक्निकल डायरेक्टर राजेन्द्र सिंह तोमर, जिला सचिव केके तारण, आरडी पब्लिक स्कूल के कराते कोच श्रीकांत वर्मा, लीना वराठे, रोशनी पंवार, सागर खातकर ने सराहनीय योगदान दिया।
