
नईदुनिया प्रतिनिधि, भिंड। मध्यप्रदेश के भिंड जिले में एक युवती को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर 10 लाख रुपये मांगने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यह मामला तब सामने आया जब युवती के पूर्व प्रेमी ने आत्महत्या कर ली और उसके स्वजनों ने युवती के निजी फोटो और वीडियो को ब्लैकमेलिंग का हथियार बना लिया।
दरअसल, 22 वर्षीय युवती की छह महीने पहले तक पंकज शर्मा नामक युवक से बातचीत हुआ करती थी। पंकज ने कुछ समय पहले गाजियाबाद में आत्महत्या कर ली थी। घटना के बाद युवती के परिवारवालों ने उसकी शादी दूसरी जगह तय कर दी। लेकिन पंकज के स्वजन इस रिश्ते के खिलाफ हो गए और युवती को परेशान करना शुरू कर दिया।
आरोप है कि पंकज शर्मा के परिजनों ने उसके मोबाइल से युवती की फोटो और वीडियो निकाल लिए। फिर इनका दुरुपयोग कर युवती को ब्लैकमेल करने लगे। आरोपियों में रितू शर्मा (पुत्री जितेंद्र शर्मा, निवासी वार्ड 8 शिवाजी नगर), काजल शर्मा (पत्नी नीरज शर्मा, निवासी जलुआपुरा अटेर), नीरज शर्मा (पुत्र रामसिया शर्मा), नेहा शर्मा (पत्नी संजीव शर्मा), और संजीव शर्मा (निवासी जलुआपुरा) शामिल हैं।
इन लोगों ने युवती को फोन कर गालियां दीं और धमकी दी कि यदि उसने पैसे नहीं दिए, तो वे उसके फोटो और वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर देंगे। इसके अलावा उन्होंने उसकी सगाई तुड़वाने की भी धमकी दी। इतना ही नहीं, आरोपियों ने युवती से साफ तौर पर 10 लाख रुपये की फिरौती की मांग की।
इस ब्लैकमेलिंग और मानसिक प्रताड़ना से परेशान होकर युवती ने देहात थाना में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए तत्काल कार्रवाई करते हुए सभी पांचों आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
थाना प्रभारी मुकेश शाक्य ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस ने युवती को सुरक्षा देने का भरोसा भी दिलाया है।