- गोरमी थाना क्षेत्र में दौनियापुरा गांव के पास हुआ हादसा, घायलों को गोरमी,
- मेहगांव, भिंड और ग्वालियर इलाज के लिए भेजा
Bhind Bus Newsभिंड (गोरमी)। मुरैना जिले के अंबाह उसैद पुरा गांव से श्रद्धालुओं को लेकर दंदरौआ धाम जा रही स्लीपर कोच बस हाइटेंशन लाइन से टकरा गई। इससे बस के टायरों में आग लग गई। बस में करंट फैल गया। छह से ज्यादा यात्री घायल हो गए। घायलों को भिंड, ग्वालियर, मेहगांव और गोरमी के अस्पताल में इलाज के लिए भिजवाया गया। ग्वालियर में इलाज के दौरान एक घायल की मौत हो गई। हादसा मंगलवार सुबह करीब 10 बजे गोरमी थाना क्षेत्र के दौनियापुरा गांव के पास हुआ। हादसे के बाद बस में चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने घायलों की मदद की। गोरमी पुलिस ने बस चालक अखिलेश तोमर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
भिंड (गोरमी)। मुरैना जिले के अंबाह उसैद पुरा गांव से श्रद्धालुओं को लेकर दंदरौआ धाम जा रही स्लीपर कोच बस हाइटेंशन लाइन से टकरा गई। इससे बस के टायरों में आग लग गई। बस में करंट फैल गया। छह से ज्यादा यात्री घायल हो गए। pic.twitter.com/AoRBOA4qky
— NaiDunia (@Nai_Dunia) July 20, 2021
मंगलवार सुबह करीब नौ बजे अंबाह उसैद पुरा गांव से बालाजी ट्रेवल्स की स्लीपर बस क्रमांक यूपी 75 एटी 1222 से श्रद्धालु डॉक्टर हनुमान दंदरौआ धाम मंदिर में दर्शन के लिए रवाना हुए। बस में अंबाह के फूलसहाय का पुरा के श्रद्धालु भी सवार हो गए। बस चालक अखिलेश तोमर बस चला रहा था। बस उसैदपुरा से सुबह करीब 10 बजे गोरमी के दौनियापुरा गांव के पास पहुंची। यहां सामने मेहगांव की ओर से बस आ रही थी। उसे बचाने में चालक ने अपनी बस एक तरफ की। इसी दौरान बस 11केवी हाइटेंशन लाइन से टकरा गई। हाइटेंशन से बस टकराते ही टायरों में आग लग गई। बस सवार यात्रियों को भी करंट लगा तो चीख-पुकार मच गई। कुछ लोग बस से उतरने लगे। इनका सड़क पर एक पैर रखते ही तेज करंट लगा। इससे 40 वर्षीय उर्मिला पत्नी नरेश निवासी उसैदपुरा अंबाह, 50 वर्षीय बलवीर पुत्र दुर्जन उर्फ लोचन जाटव निवासी उसैदपुरा, 35 वर्षीय राधा पत्नी पान सिंह निवासी गोरमी, चार वर्षीय अमन पुत्र पान सिंह निवासी गोरमी, 27 वर्षीय शिवकांत पुत्र नाथू सिंह निवासी फूलसहाय का पुरा अंबाह, 35 वर्षीय विपिन पुत्र नाथू सिंह निवासी फूलसहाय का पुरा अंबाह गंभीर रूप से झुलस गए। बस में सवार और यात्री भी झुलस गए। उन्हें निजी वाहनों से भिंड, गोरमी और मेहगांव अस्पताल भिजवाया गया। विपिन को गोरमी से ग्वालियर रेफर किया गया तो ग्वालियर में विपिन ने दम तोड़ दिया। विपिन का छोटा भाई शिवकांत भी करंट लगने से घायल है।
जिस दौरान बालाजी ट्रेवल्स की बस हाइटेंशन लाइन से टकराई तो बस के टायरों में आग लग रही थी। स्थानीय लोगों ने किसी तरह से हाइटेंशन लाइन को बस से दूर किया।
इनका कहना है
घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया है। एक श्रद्धालु की मौत हुई है। बस चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
मनोज कुमार राजपूत, टीआइ, थाना गोरमी।
फोटो सहित