भिंड (नईदुनिया प्रतिनिधि)। ऊमरी कस्बे में घर के गेट का ताला खोलते समय बदमाशों ने सराफा कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी। बदमाश सराफा कारोबारी की साइकिल पर टंगा सोने-चांदी के जेवर और रुपये से भरा थैला लूटकर ले गए। घटना शुक्रवार रात करीब साढ़े सात बजे की है। पुलिस ने मृतक व्यापारी के शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया है।
जानकारी के अनुसार 65 वर्षीय मदनमोहन सोनी पुत्र रामचंद्र सोनी निवासी लहार रोड ऊमरी की सदर बाजार में विपिन ज्वेलर्स के नाम से दुकान है। वे ऊमरी में अकेले रहते थे, जबकि बेटे भिंड में रहते हैं। साथ ही उनका खाना प्रतिदिन भिंड से जाता था। शुक्रवार रात करीब 7.20 बजे मदनमोहन सोनी ने अपनी दुकान बंद की और सोने-चांदी के जेवर कीमत करीब आठ लाख रुपये और डेढ़ लाख रुपये नकदी एक थैले में रखे और उसे साइकिल के हैंडल पर टांगकर घर रवाना हुए। बताया जाता है कि दुकान से घर की दूरी करीब 200 मीटर है। वे रात 7.30 बजे घर पहुंचे और साइकिल स्टैंड पर खड़ी कर गेट का ताला खोलने लगे। इसी दौरान दो-तीन बदमाश आए और साइकिल पर टंगे थैले को निकालने लगे। इसी दौरान बिजली गुल हो गई। जब सराफा कारोबारी ने विरोध किया तो एक बदमाश ने कट्टे से फायर किया तो गोली मिस हो गई। इसी दौरान दूसरे बदमाश ने गोली चला दी। गोली मदनमोहन सोनी के सीने के दाहिने तरफ लगी। इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। बदमाश जेवर और नकदी का थैला लूटकर भाग गए। गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग आए तो बुजुर्ग कारोबारी को जमीन पर पड़ा देखकर पुलिस और स्वजन को सूचना दी। जानकारी मिलते ही एसपी खत्री भी मौके पर पहुंच गए। जिला अस्पताल में मृतक के बेटे अरविंद सोनी ने बताया कि थैले में करीब डेढ़ लाख रुपये और आठ-नौ लाख रुपये के जेवर होंगे।