- कच्ची सड़क होने के कारण भरा रहता है गंदा पानी
फोटो सहित क्रमांक 18
भिंड। नईदुनिया न्यूज
शहर के वार्ड 19 मीरा कॉलोनी में स्थित साधना स्कूल वाली गली में सड़क पर गंदा पानी भरा हुआ हैं। जिससे मोहल्ले वालों को उस रास्ते से निकलने के लिए बहुत परेशान होना पड़ता है। बच्चों को स्कूल जाने के लिए दूसरे रास्ते से घूमकर जाना पड़ता है। मोहल्ले में जलनिकास नहीं होने के कारण सड़क पर घरों से निकला गंदा पानी सड़क पर भर जाता है। रहवासियों ने कई बार अधिकारियों को आवेदन के साथ शिकायत की, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई है।
स्थानीय सुभमसिंह, दीपांशु तोमर, सौरभसिंह, अमित वर्मा, विकास परिहार, नितिनसिंह, रमनसिंह के अलावा अन्य स्थानीय लोगों ने बताया कि मोहल्ले में जल निकास नहीं होने के कारण यहां घरों से निकलने वाला गंदा पानी सड़क पर भर जाता है। वहीं बरसात के दिनों में यहां पानी बहुत ज्यादा भर जाता है। बारिश के दिनों में यहां से निकलना तक मुश्किल हो जाता है। यहां कच्ची सड़क होने के कारण कीचड़ हो जाते है। कीचड़ के साथ ही मच्छर पनपने लगते हैं। जिससे यहां बीमारी का माहौल बना रहता है। कीचड़ होने के कारण गंदे पानी में से बदबू आती है। हालांकि साधना स्कूल वाली गली है। यहां से छोटे-छोटे बच्चों को इस कीचड़ में धस कर निकलना पड़ता है। कई बार तो बच्चें इस में गिरकर घायल हो जाते है। स्थानीय लोगों ने वार्ड पार्षद निशा भुवनेश से भी इसकी शिकायत की, लेकिन उन लोगों की समस्याओं के तरफ कोई अधिकारी ध्यान नहीं दे रहा है। जिससे मोहल्ले में रहने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं।
मोहल्ले में बनी कच्ची सड़कः
स्थानीय लोगों ने बताया कि मोहल्ले में कई सालों से कच्ची सड़क बनी हुई है। इस कच्ची सड़क बने होने के कारण यहां घर के बाहर छोटे-छोटे भी नहीं खेल पाते है। खेलते है, तो ऊची-निची सड़क होने के कारण बच्चें गिरकर घायल हो जाते है। बारिश के दिनों में इस रोड पर कच्ची हो जाता है। जिससे मोहल्ले वालों को यहां से निकलने में बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं।