जिले में समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी आज से
मुरैना। कलेक्टर प्रियंका दास ने बताया है कि जिले में रबी विपणन वर्ष 2020-21 के अंतर्गत किसानों से समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी बुधवार 15 अप्रैल से शुरू होगी। कलेक्टर ने किसानों से आग्रह किया है कि वे उनको भेजे गए एसएमएस में बताई गई तारीख एवं पारी पर ही अपनी उपज लेकर खरीदी केन्द्र पर आएं। कलेक्टर श्रीमती दास ने किसानों से अपेक्षा की है कि का
By Nai Dunia News Network
Edited By: Nai Dunia News Network
Publish Date: Wed, 15 Apr 2020 04:09:54 AM (IST)
Updated Date: Wed, 15 Apr 2020 04:09:54 AM (IST)
मुरैना। कलेक्टर प्रियंका दास ने बताया है कि जिले में रबी विपणन वर्ष 2020-21 के अंतर्गत किसानों से समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी बुधवार 15 अप्रैल से शुरू होगी। कलेक्टर ने किसानों से आग्रह किया है कि वे उनको भेजे गए एसएमएस में बताई गई तारीख एवं पारी पर ही अपनी उपज लेकर खरीदी केन्द्र पर आएं। कलेक्टर श्रीमती दास ने किसानों से अपेक्षा की है कि कोरोना संक्रमण फैलने से रोकने के लिए खरीदी केन्द्र पर पूरी सोशल डिस्टेंशन रखें। एक दूसरे से पर्याप्त दूरी बनाकर रखें तथा सभी सुरक्षात्मक उपायों का पालन करें।
कलेक्टर ने किसानों से कहा है कि खरीदी के संबंध में कोई भी शिकायत अथवा समस्या होने पर वे जिले के दूरभाष क्रमांक 07532-250122 कन्ट्रॉल रूम पर संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने वृद्ध एवं बीमार व्यक्तियों को सलाह दी है कि वे खरीदी केन्द्र पर न आएं। आवश्यक होने पर वे अपने द्वारा नामित किसी अन्य व्यक्ति को भेज सकते हैं। कोरोना फैलने से रोकने के लिए एक दूसरे से सुरक्षति दूरी बनाकर रखें, साबुन से समय.समय पर हाथ धोएं, मास्क का उपयोग करें। उन्होंने कहा कि मास्क घर पर भी बना सकते हैं।