फोटो 2ए- पार्क जहां होगा कार्यक्रम
-वार्ड 19 में राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर के नाम से बनाया गया है पार्क
मुरैना। शहर की टंच रोच रोड पर स्थित सरकारी जमीन के एक टुकड़े पर कुछ समय पहले तक गंदगी और जल भराव हुआ करता था। नगर निगम ने यहां मनमोहक उद्यान बना दिया है। इस उद्यान को राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर उद्यान नाम दिया गया है। यहां दुर्गादास राठौर की प्रतिमा भी है। अब इस पार्क में 13 अगस्त को राष्ट्रवीर दुर्गादास जयंती मनाई जा रही है। इसमें खुद केबिनेट मंत्री और राज्यमंत्री सहित नगर निगम के महापौर सिरकत करेंगे।
राठौर समाज के द्वारा हर साल राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर की जयंती भव्यता से मनाई जाती थी। लेकिन इस बार कोरोना काल के चलते यह जयंती दुर्गादास राठौर पार्क में मनाई जाएगी। राठौर कॉलोनी के लोगों की मानें तो वार्ड 19 की जिस जगह पर यह पार्क बना है। यहां कभी गंदगी के ढेर लगते थे और पानी भरा करता था। लेकिन नगर निगम ने यहां आम लोगों की मांग पर पार्क बनवाया। अब इसी पार्क में राठौर समाज 13 अगस्त को जन नायक राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर की जयंती मनाएंगे।
जनप्रतिनिधि होंगे शामिलः इस कार्यक्रम की अध्यक्षता अखिल भारतीय राठौर महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कमल राठौर करेंगें। जबकि अतिथि के तौर पर केबिनेट मंत्री एदल सिंह कंसाना, राज्य मंत्री गिर्राज डंडौतिया, महापौर अशोक अर्गल, भाजपा जिला अध्यक्ष यागोपाल गुप्ता सहित नगर निगम के पार्षद राजेंद्र राठौर, राजेंद्र राठौर, राजश्री राठौर उपस्थित रहेंगे।