भिंड। भिंड शहर के बीटीआइ रोड से ऊमरी सिद्व बाबा मंदिर में पूजा अर्चना करने जा रहे दंपति के लोडिंग आटो में बस ने सामने से टक्कर मार दी। हादसे में आटो चला रहे युवक की पत्नी और छह माह की बेटी की मौके पर ही मौत हो गई। युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा सोमवार सुबह करीब 10ः45 बजे देहात थाना क्षेत्र के बाराकलां गांव के पास हुआ। घायल युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। देहात थाना पुलिस ने बस जब्त कर ली है। ड्राइवर मौके से भाग निकला।
शहर के बीटीआइ रोड क्षेत्र में रहने वाले गौरव राठौर पुत्र प्रहलाद राठौर लोडिंग आटो चलाते हैं। श्रावण मास के पहले सोमवार को गौरव से पत्नी 21 वर्षीय सुमन राठौर ने ऊमरी में सिद्व बाबा मंदिर में पूजा अर्चना के लिए कहा। सुबह करीब 10 बजे यह लोग घर से लोडिंग आटो में बैठकर ऊमरी जाने के लिए रवाना हुए। गौरव आटो चला रहे थे। आगे पत्नी सुमन राठौर और छह माह की बेटी अवनि बैठे हुए थे। सुबह 10ः45 बजे बाराकलां गांव के पास ऊमरी की ओर से आ रही बस क्रमांक एमपी 30 पी 0641 ने आटो में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि आटो के परखच्चे उड़ गए। इससे गौरव के साथ बगल की सीट पर बैठी उनकी पत्नी सुमन और सुमन की गोद में बैठी मासूम अवनि की मौके पर ही मौत हो गई। गौरव के पैर और हाथ में फ्रेक्चर है। हादसे को अंजाम देते ही ड्राइवर बस को साइड से खड़ी कर भाग निकला। स्थानीय लोगों को देहात पुलिस को हादसे की सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल गौरव को इलाज के लिए जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर भिजवाया। सुमन और मासूम अवनि के शव को पीएम के लिए भिजवाया। पुलिस ने मौके से हादसे को अंजाम देने वाली बस को जब्त कर लिया है।
ड्राइवर तेज रफ्तार दौड़ा रहा था बसः
बाराकलां के पास हादसे को अंजाम देने वाला ड्राइवर बस को अनियंत्रित तरीके से दौड़ा रहा था। स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया है कि बस बेहद तेज रफ्तार में थी। यही वजह है कि सामने आटो आया तो ड्राइवर बस को कंट्रोल नहीं कर पाया। ड्राइवर ने बस की सामने से आटो में टक्कर मार दी। इससे मां-बेटी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मृतिका महिला का पति गंभीर रूप से घायल है।
45 मिनट में मिल गई अनहोनी की खबरः
गौरव ऊमरी के सिद्व बाबा मंदिर में पूजा-अर्चना करने के लिए घर से 10 बजे पत्नी और बेटी के साथ रवाना हुए थे। घर में वे मां और पिता से कहकर निकले थे कि पूजा करके वापस आ रहे हैं। गौरव के घर से निकलने के 45 मिनट बाद ही 10ः45 बजे सूचना आ गई कि हादसा हो गया। सुमन और अवनि की मौत की खबर सुनकर घर में सभी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। जुलाई 2016 में गौरव की सुमन के साथ सिरसागंज उत्तरप्रदेश के बलीपुर से शादी हुई थी।
वर्जनः
हादसे को अंजाम देने वाली बस को जब्त किया गया है। ड्राइवर मौके से भाग गया है, लेकिन उसे भी जल्द पकड़ लिया जाएगा।
रामबाबू सिंह यादव, टीआइ, थाना देहात भिंड
--