
कोविड काल में ग्वालियर-चंबल संभाग में मालनपुर सूर्या रोशनी से सप्लाई हुई थी आक्सीजन
भिंड- मालनपुर(नप्र)। कोविड काल में सांसें देने वाले सूर्या रोशनी लिमिटेड के चेयरमैन जयप्रकाश अग्रवाल को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने देश के प्रतिष्ठित नागरिक सम्मान पदमश्री से सम्मानित किया है। श्री अग्रवाल को सोमवार को दिल्ली में राष्ट्रपति भवन में यह सम्मान दिया गया है। यहां बता दें, मालनपुर सूर्या रोशनी फैक्ट्री में कोविड-19 की दूसरी लहर में ग्वालियर-चंबल संभाग के जिलों में आक्सीजन सप्लाई दी गई थी। इससे दोनों संभागों में हजारों लोगों की जिंदगी बचीं।
जिंदगी बचाने रोक दिया था प्रोडक्शन
यहां बता दें, मालनपुर स्थित सूर्या रोशनी में प्रोडक्शन के लिए आक्सीजन प्लांट पहले से स्थापित था। कोविड-19 की दूसरी लहर में जब देशभर में संक्रमित मरीजों के लिए आक्सीजन की मारामारी शुरू हुई तो सूर्या रोशनी ने अपना प्रोडक्शन बंद कर प्लांट से ग्वालियर, शिवपुरी, श्योपुर, दतिया, मुरैना और भिंड सहित अन्य जिलों में अस्पतालों के लिए आक्सीजन की सप्लाई देना शुरू कर दिया था। सूर्या रोशनी की इस पहल से इन जिलों में आक्सीजन की किल्लत काफी हद तक कम हो गई थी। साथ ही कोविड काल की दूसरी लहर में सूर्या रोशनी से मिली आक्सीजन से हजारों लोगों की जिंदगी बची है।
भिंड में उत्तरप्रदेश के मरीज भी आए
मालनपुर में सूर्या रोशनी से भिंड जिला अस्पताल के लिए भी पर्याप्त मात्रा में आक्सीजन मिलती रही। इससे कोविड की दूसरी लहर में जहां देशभर में कोई भी जिला अपने जिले के मरीजों को आक्सीजन बमुश्किल से उपलब्ध करवा पा रहा था। ऐसे दौर में सूर्या रोशनी से लगातार मिल रही आक्सीजन के कारण पूरे प्रदेश में भिंड जिला मात्र ऐसा था, जहां ग्वालियर, मुरैना, दतिया, उत्तरप्रदेश के आगरा, इटावा, आरैया आदि जिलों के मरीजों को इलाज और आक्सीजन मुहैया कराई गई।
प्राकृतिक चिकित्सा, योग के समर्थक
सूर्या रोशनी लिमिटेड के चेयरमैन ओमप्रकाश अग्रवाल प्राकृतिक चिकित्सा और योग के समर्थक हैं। वे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी से बहुत प्रभावित हैं। उन्होंने गांवों में प्राकृतिक चिकित्सा को बढावा देने अंतरराष्ट्रीय प्राकृतिक चिकित्सा संगठन की स्थापना की है। वर्तमान में जयप्रकाश अग्रवाल राष्ट्रीय योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा विकास एवं संवर्धन बोर्ड आयुष मंत्रालय के सदस्य हैं। वे कलकत्ता विश्वविद्यालय से स्नातक होकर स्वामी विवेकानंद के विचारों और जीवन से प्रभावित हैं।