Bhind News: शिवम पांडेय, भिंड नईदुनिया। भिंड जिले में मिलावटी खाद्य सामग्री पर अंकुश लगाए जाने को लेकर इन दिनों पुलिस और फूड सेफ्टी विभागी की टीम के द्वारा निरंतर कार्रवाई की जा रही है, इसके बाद भी मिलावटी खाद्य सामग्री की बिक्री पर रोक नहीं लग पा रही है। शुक्रवार की देर रात पुलिस ने टोमेटो सॉस बनाने वाली फैक्टरी पर छापा मारा। पुलिस को यहां चार क्विटंल कच्चा माल और एक क्विटंल के करीब तैयार सॉस के पैकेट मिले। यहां सॉस तैयार करने के लिए केमिकल कलर, अरारोट का इस्तेमाल हो रहा था।
सीएसपी आनंद राय ने बताया कि शहर के दशरथ नगर में टोमेटो सॉस बनाकर चाइनीज फूड बनाने वाले दुकानदारों को सप्लाई किया जाता है। क्वालिटी ठीक नहीं होने से सॉस हानिकारक है। ऐसी सूचना पर रात करीब 11.30 बजे देहात थाना प्रभारी रामबाबू यादव के साथ छापा मारा। फैक्टरी सुरेंद्र बघेल के मकान में संचालित होती मिली। फैक्टरी के अंदर पुलिस को एक कर्मचारी धुरंदर सिंह बघेल मिला। पता चला कि झांसी मोहल्ला निवासी अतुल जैन का है। पुलिस की सूचना पर फूड अफसर रीना बंसल मौके पर पहुंचीं। उन्होंने सॉस की क्वालिटी की जांच के लिए सैंपलिंग की है। यह सैंपल भोपाल जांच के लिए भेजा जाएगा। इस मौके पर देहात थाना आरक्षक संदीप राजावत, सीएसपी के गनमैन बेताल सिंह भदौरिया, आरक्षक आशीष शर्मा मौजूद रहे।
फैक्टरी में फैली हुई थी गंदगी: शहर के दशरथ नगर में संचालित सॉस की फैक्टरी में चारों तरफ गंदगी फैली हुई थी। फैक्टर में रखे बर्तनाें में कीड़े पनप रहे थे। वहीं सॉस बनाने के लिए उपयोग किया जाने वाला पानी भी गंदा था। यहां तैयार होने वाले सॉस की सप्लाई बाजार में की जा रही थी। कार्रवाई के दौरान पुलिस और खाद्य विभाग की टीम ने सॉस और सामग्री के साथ-साथ फैक्टरी में सॉस को तैयार करने वाली मशीन और प्लास्टिक की खाली कैन को भी जब्त किया है।