- राजा मिहिर भोज प्रतिमा विवाद के चलते हुई बसों में तोड़फोड़, हाइवे पर पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाई
Bhind Raja Mihir Bhoj statue controversy: भिंड-गोहद. मालनपुर। ग्वालियर में राजा मिहिर भोज प्रतिमा का विवाद अब थम गया है, लेकिन इसका असर भिंड तक पहुंचा है। गुरुवार को ग्वालियर-भिंड नेशनल हाइवे 719 पर 45 मिनट में तीन बसों में लाठी-डंडे और पथराव से तोड़फोड़ की गई है। वारदात गोहद चौराहा थाना क्षेत्र के डांग क्षेत्र और मालनपुर थाना क्षेत्र में हनुमान चौराहा हरिराम की कुइया के पास हुई। पुलिस ने बस कंडक्टर की रिपोर्ट पर ज्ञात और अज्ञात 29 लोगों पर एफआइआर दर्ज कर ली है। गोहद एसडीओपी नरेंद्र सोलंकी ने हाइवे पर पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाने की बात कही है।
सबसे पहले मालनपुर में हुई तोड़फोड़:
गोहद से ग्वालियर जा रही बस क्रमांक एमपी 30 पीबी 098 को मालनपुर में हनुमान चौराहा हरिराम की कुइया के पास रोका गया। बस रुकते ही कंडक्टर से मारपीट कर करीब सात लोगों ने पथराव की बस के कांच फोड़ दिए। इसी दौरान पीछे से आई धर्मेंद्र ट्रेवल्स की बस क्रमांक एमपी 30 पी 5411 को रोककर पथराव कर दिया गया। मालनपुर थाना पुलिस को दंदरौआ थाना मौ निवासी कोमेंद्र सिंह पुत्र उत्तम सिंह गुर्जर ने शिकायत कर बताया कि वह गुड्डू भटेले की बस क्रमांक एमपी 30 पीबी 098 पर कंडक्टर है। बस में सवारी भरकर दोपहर करीब 12 बजे गोहद से ग्वालियर जा रहा था। हनुमान चौराहा मालनपुर के पास आरोपित अतेंद्र गुर्जर, गोपाल गुर्जर, भोलू गुर्जर ने ड्राइवर अजय मदुरिया से बस रुकवाई और गालियां देने लगे। कंडक्टर के मुताबिक इसी दौरान कुछ लोग आए। उन्होंने बस पर पथराव कर दिया। इससे बस के शीशे फूट गए। इसी दौरान पीछे से आ रही धर्मेंद्र ट्रेवल्स की बस क्रमांक एमपी 30 पी 5411 को रोककर पथराव किया गया। धर्मेंद्र ट्रेवल्स की बस के ड्राइवर सूरज जाटव और कंडक्टर सुल्तान कुशवाह और अन्य लोगों ने देखी है। पुलिस ने आरोपितों पर केस दर्ज कर लिया है।
45 मिनट बाद गोहद चौराहा में तोडफोड़:
मालनपुर में दो बसें तोड़ने की वारदात के बाद गोहद चौराहा थाना क्षेत्र में 45 मिनट बाद दोपहर 12:45 बजे डांग गांव के पास बस क्रमांक एमपी 07 पी 1319 को रोककर लाठी-डंडों और पथराव कर तोड़फोड़ की गई। बस में सवार ज्यादातर यात्री चोट लगने से घायल हुए। पुलिस के पास दो घायलों ने पहंुचकर रिपोर्ट की है। गोहद चौराहा थाना पुलिस ने बस कंडक्टर संतोष पुत्र रामेंद्र सिंह तोमर निवासी छींमका की रिपोर्ट पर आरोपित डांग गांव निवासी कल्लू उर्फ रणप्रीत गुर्जर, राय सिंह गुर्जर, मलखान गुर्जर, महेश गुर्जर, मुन्नाा गुर्जर निवासी डांग और अभिषेक गुर्जर निवासी कनीपुरा, अजीत गुर्जर निवासी गोहद और करीब पंद्रह अज्ञात लोगों पर केस दर्ज कर लिया है। इस बस में तोड़फोड़ होने से यात्री असित राजौरिया निवासी चतुर्वेदी नगर भिंड, सरनाम सिंह राजपूत निवासी वाटर वर्क्स भिंड के सिर और शरीर में चोटें लगी हैं। कंडक्टर ने पुलिस को बताया कि साथी ड्राइवर जसवंत पुत्र आशाराम जाटव ने किसी तरह से उसकी जान बचाई है।
सर्वा में स्कूल के छात्रों ने किया पथराव:
गोहद चौराहा थाना क्षेत्र में सर्वा गांव स्कूल के पास हाइवे पर एक बस में पथराव कर तोड़फोड़ कर दी गई। गोहद एसडीओपी नरेंद्र सोलंकी का कहना है कि पड़ताल में सामने आया है कि पथराव करने वाले सभी छात्र हैं। सभी नाबालिग हैं। इस बस की तोड़फोड़ स्कूल के पास बस नहीं रोकने को लेकर की गई है। बस में तोड़फोड़ करने वाले छात्रों को चिन्हित किया जा रहा है।
वर्जन:
बसों में तोड़फोड़ की वारदातों के बाद गोहद एसडीएम को कार्रवाई के लिए कहा है। जिले में शांति व्यवस्था कायम करने के लिए इंटरनेट मीडिया पर प्रतिबंध लगाने पर विचार किया जा रहा है।
सतीश कुमार एस, कलेक्टर, भिंड
बसों में तोड़फोड़ की वारदात के बाद आरोपितों पर एफआइआर दर्ज की गई है। गोहद क्षेत्र में हाइवे पर पुलिस पेट्रोलिंग बढ़वाई गई है। गांवों में जाकर भी लोगों को समझाइश दी गई है।
नरेंद्र सोलंकी, एसडीओपी, गोहद
वारदात करने वाले आरोपितों पर केस दर्ज किया गया है। अब इन पर वाउंड ओवर की कार्रवाई की जा रही है। कोटवारों और पटवारियों को अलर्ट किया है। उनसे गांव की हर जानकारी मांगी है।
शुभम शर्मा, एसडीएम, गोहद