भिंड में दर्दनाक सड़क हादसा: कैंटर ने दो बाइकों को रौंदा, महिला-दो बच्चों समेत 5 की मौत
MP Road Accident: ग्वालियर-इटावा नेशनल हाइवे 719 पर फूफ थाना अंतर्गत टेढ़ी पुलिया के पास कैंटर ने दो बाइकों को टक्कर मार दी। इसमें दोनों बाइक पर सवार पांच लोग दो पुरुष, एक महिला और दो बच्चों सहित पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना मंगलवार सुबह 11 बजे की है।
Publish Date: Tue, 30 Sep 2025 03:33:05 PM (IST)
Updated Date: Tue, 30 Sep 2025 03:33:44 PM (IST)
HighLights
- कैंटर ने दो बाइकों को रौंदा, 5 लोगों की मौत।
- टेढ़ी पुलिया के पास हुआ दर्दनाक हादसा।
- ग्वालियर-इटावा हाईवे पर बड़ा हादसा।
नईदुनिया प्रतिनिधि, भिंड। ग्वालियर-इटावा नेशनल हाइवे 719 पर फूफ थाना अंतर्गत टेढ़ी पुलिया के पास कैंटर ने दो बाइकों को टक्कर मार दी। इसमें दोनों बाइक पर सवार पांच लोग दो पुरुष, एक महिला और दो बच्चों सहित पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना मंगलवार सुबह 11 बजे की है।
जानकारी के अनुसार भिंड से दो बाइकों पर पांच लोग इटावा की तरफ जा रहे थे। टेढ़ी पुलिया के पास इटावा की तरफ से आ रहे कैंटर एमपी 07 जेडएल 8708 के चालक ने सामने से दोनों बाइकों को टक्कर मार दी। जिससे पांच लोगों की मौत हो गई। फूफ थाना पुलिस मृतकों को जिला अस्पताल लेकर आई।
हादसे में एक मृतक की पहचान 50 वर्षीय इरशाद उर्फ भोला खान पुत्र शहजाद खान निवासी गौरी का किनारे की रूप में हुई है। भोला खान कुशल तैराक था। गौरी सरोवर में आत्म हत्या का प्रयास करने वाले लोगों की जान बचाई थी। साथ ही शवाें को भी बाहर निकाला है। जबकि दूसरे बाइक पर सवार चारों लोगों की शिनाख्त नहीं हो पाई है।