नईदुनिया प्रतिनिधि, गोहद, भिंड। गोहद में इन दिनों रेत माफिया सक्रिय हैं। वहीं स्थानीय प्रशासन के द्वारा माफिया पर सख्त कार्रवाई न होने की वजह से उनके हौसले बुलंद हो चुके हैं। रेत के अवैध उत्खनन और परिवहन की सूचना मिलने पर रविवार की देर शाम कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने गोहद के गोलंबर तिराह पहुंचकर रेत से भरी दो ट्रैक्टर-ट्राली को पकड़कर स्थानीय राजस्व अधिकारियों के सुपुर्द कर दिया।
बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर-ट्राली जब्त कराने के बाद कलेक्टर अपने साथ ही दोनों ट्रैक्टर-ट्रालियों की चाबी भी ले गए थे। जानकरी के अनुसार रविवार की शाम सात बजे कलेक्टर गोलंबर तिराह पहुंचे। जहां उन्होंने रेत से भरी दो ट्रैक्टर-ट्राली को रुकवाकर रोड किनारे खड़ा करा दिया।
करीब 15 से 20 मिनट तक कलेक्टर मौके पर मौजूद रहे। इसके बाद वह दोनों ट्रैक्टर-ट्रालियों को स्थानीय राजस्व विभाग के अधिकारियों के सुपुर्द कर गोहद से निकल गए। लेकिन सोमवार की देर शाम तक दोनों ही ट्रैक्टर-ट्रालियों पर कोई कार्रवाई नहीं हो सकी। बतादें कि इससे पहले कलेक्टर ने 19 जुलाई की रात करीब 10 बजे गोहद में गोलंबर तिराहे के पास उन्हें रेत से भरी ट्रैक्टर-ट्राली को जब्त किया था।
कलेक्टर के गोहद से जाते ही कार में सवार होकर आए माफिया स्थानीय राजस्व विभाग की टीम से ट्रैक्टर-ट्राली को छुड़ाकर ले गए थे। इस मामले में स्थानीय एसडीएम ने माफिया पर कार्रवाई किए जाने को लेकर पुलिस को पत्र भी लिखा था, लेकिन आज तक माफिया पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।
गोलंबर तिराहे पर रेत से भरे दो ट्रैक्टर-ट्राली को कलेक्टर साहब ने पकड़ा था। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन पर कार्रवाई चल रही है। - नरेश शर्मा, तहसीलदार गोहद