नईदुनिया प्रतिनिधि, भिंड। दबोह थाना क्षेत्र के देवरी गांव में रेप पीड़ित का शव 21 घंटे तक फंदे पर लटका रहा। इतना ही नहीं, दबोह थाने में पदस्थ एसआइ पर कार्रवाई की मांग को लेकर मृतिका के स्वजन ने रविवार सुबह भिंड-भांडेर मार्ग पर चक्काजाम कर दिया। सूचना मिलने पर मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव पाठक समेत लहार, दबोह, असवार, रावतपुरा थाने का फोर्स पहुंचा।
एएसपी ने मृतिका के स्वजन को समझाइश देते हुए कहा कि पुलिस अधीक्षक के द्वारा एसआई को लाइन अटैच कर दिया गया है। साथ ही मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाएगी। एएसपी से मिले आश्वासन के बाद स्वजन जाम खाेलने के लिए राजी हो गए। साथ ही मृतिका के शव को फंदे उतरवाकर पीएम के लिए अस्पताल भेज दिया गया।
जानकारी के अनुसार देवरी गांव में रहने वाली 21 वर्षीय रेप पीड़िता ने शनिवार दोपहर तीन बजे अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। रेप पीड़िता के द्वारा फांसी लगाए जाने की सूचना मिलते हुए दबाेह थाना पुलिस पहुंची। लेकिन मृतिका के स्वजन ने फंदे से शव को नीचे उतारने को लेकर इनकार कर दिया।
वहीं घर के अंदर भी पुलिस को घुसने तक नहीं दिया गया। मृतिका के पिता ने आरोप लगाते हुए कहा कि आरोपितों पर सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर हम पिछले कई दिनों से पुलिस थाने के चक्कर काट रहे थे, लेकिन हमारी कोई सुनवाई नहीं हो रही थी। वहीं दबोह थाने में पदस्थ एसआइ भान सिंह सिसोदिया के द्वारा लगातार हमारी बेटी पर राजीनामा के लिए दबाव बनाया जा रहा था।
एसआइ के द्वारा शुक्रवार रात मेरी बेटी पर राजीनामा करने के लिए दबाव बनाया गया था। इतना ही नहीं, बेटी के फांसी लगाने के कुछ घंटे पहले भी एसआई ने मेरी बेटी को धमकाया। इस वजह से मेरी बेटी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
युवती के पिता ने कहा कि दतिया जिले के कर्रा गांव निवासी सौरभ पिता वीरेंद्र राजपूत शादी का झांसा देकर बेटी को 27 मई को ले गया था। 4 दिन बाद लौटे तो वीरेंद्र शादी करने की बात से मुकर गया। हमने 31 मई को दबोह थाने में दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया था। मामले में सौरभ को हाईकोर्ट से जमानत मिली थी।
उन्होंने बताया कि बेटी से दुष्कर्म के बाद हम लोग कई दिनों से दबोह पुलिस थाने के चक्कर लगा रहे थे। कोई सुनवाई नहीं की गई। दबोह थाने में पदस्थ एसआइ भान सिंह सिसोदिया राजीनामा करने को लेकर दबाव बनाते रहे। शनिवार दोपहर को भी उन्होंने राजीनामा करने के लिए धमकी दी। इसी से तंग आकर बेटी ने फांसी लगा ली।
मृतिका के स्वजन ने रविवार की सुबह 10 बजे भिंड-भांडेर रोड पर ट्रैक्टर-ट्राली लगाकर चक्काजाम कर दिया। करीब 11.30 जाम लगा रहा। इस वजह से भिंड और भांडेर की ओर से आने वाले वाहनों की लंबी-लंबी कतार लग गई। सूचना मिलने पर मौके पर एएसपी संजीव पाठक पहुंचे। वहीं एएसपी की समझाइश की बाद स्वजन जाम खोलने और शव को फंदे से उतरवाने के लिए तैयार हो गए। करीब दोपहर 12 बजे शव को फंदे से उतरवाकर पीएम के लिए अस्पताल भेजा गया।
मृतिका के स्वजन द्वारा दबोह थाने के जिस एसआइ पर आरोप लगाया जा रहा था, उसे पुलिस अधीक्षक द्वारा लाइन अटैच कर दिया गया है। साथ ही मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाएगी। - संजीव पाठक, एएसपी भिंड।