सहकारिता मंत्री ने अटेर क्षेत्र में 77 लाख से अधिक के विकास कार्यों का किया लोकार्पण
भिंड। मप्र सरकार के सहकारिता एवं लोक सेवा प्रबंधन मंत्री अरविंद सिंह भदौरिया ने शनिवार अटेर क्षेत्र की ग्राम पंचायत जौरी कोतवाल, किशूपुरा, नखनौली, सुरपुरा एवं क्यारीपुरा में 77 लाख से अधिक राशि के कई कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सहकारिता एवं लोक सेवा प्रबंधन मंत्री ने कहा कि गांवों के विकास से ही प्रदेश एवं देश का विकास होगा। प्रदेश सरकार अपनी विभिन्ना योजनाओं के माध्यम से ग्रावों के विकास की ओर कार्य कर रही है, चाहे वो ग्रामों को पक्की सड़क से जोड़ना हो, गांवों का विद्युतीकरण हो, किसानों के लिए अनेक योजनाओं से किसान को समृद्ध बनाने की बात हो। प्रदेश सरकार इस ओर लगातार कार्य कर रही है। प्रदेश सरकार की विभिन्ना योजना जैसे लाड़ली -लक्ष्मी, आयुष्मान भारत, सीएम किसान सम्मान निधि, संबल योजना आदि के माध्यम से आमजन को विभिन्ना प्रकार के लाभ प्रदान कर उनके जीवन को बेहतर बनाकर उनका विकास कर रही है। इसके साथ ही सहकारिता मंत्री ने किसानों के लिए बनाए गए नवीन कृषि कानूनों के बारे में किसानों को जानकारी देते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने नवीन कृषि कानून बनाकर उन्हें बंधे-बंधाए रूटीन से आजादी प्रदान की है। किसान अब अपनी क्षमता के अनुरूप उपज का भंडारण कर सकता है और कांट्रेक्ट फार्मिग के जरिए अच्छे से अच्छा अपनी फसल का लाभ लेकर उसका अनुबंध कर सकता है। जो लोग इन कानूनों का विरोध कर रहे हैं वे असल में किसान विरोधी हैं। उन्होंने कहा कि किसानों के हित में केंद्र एवं राज्य सरकार सदैव खड़ी है। इस वर्ष प्रदेश में गेहूं उपार्जन में देश में सबसे ज्यादा गेहूं का उपार्जन किया है। वहीं उन्होंने शनिवार को आयोजित कार्यक्रमों में प्रदेश सरकार की लाड़ली लक्ष्मी, आयुष्मान भारत योजना, आयुष्मान भारत कार्ड, वृद्धावस्था पेंशन एवं कल्याणी पेंशन सहित अन्य योजना का लाभ पात्र हितग्राहियों तक पहुंचाया।