भिंड। सहकारिता मंत्री डा अरविंद भदौरिया ने गुरुवार को अटेर के प्रतापपुरा, जम्हौरा, गोहदूपुरा आदि गांवों में तीन करोड़ के विकास कार्यों का शिलान्यास, लोकार्पण और भूमि-पूजन किया। मंत्री डा. भदौरिया ने इस दौरान ग्रामीणों को कृषि कानूनों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कृषि कानूनों का विरोध करने वाले लोग किसान विरोधी हैं। उन्होंने ग्रामीणों को तीनों कानूनों के बारे में जानकारी दी। मंत्री ने कहा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान किसान और गरीब हितैषी हैं। उन्होंने कहा प्रदेश और केंद्र सरकार किसानों के साथ खड़ी है।
मंत्री डा. भदौरिया ने कहा पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती 25 दिसंबर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री किसान निधि अंतर्गत देश के 9 करोड़ किसानों के खाते में 18 हजार करोड़ रुपए की राशि उनके बैंक खातों में देंगे। इसमें मध्यप्रदेश के 78 लाख किसानों को लाभ मिलेगा। किसानों को प्रधानमंत्री किसान निधि की राशि अंतरित करने का यह वर्चुअल कार्यक्रम मध्यप्रदेश में विकासखंड और पंचायत स्तर पर होगा। उन्होंने बताया वह भी अटेर में इस कार्यक्रम में भागीदारी करेंगे। सहकारिता मंत्री के कार्यक्रमों में संतोष भदौरिया मसूरी, रक्षपाल सिंह आदि मौजूद रहे।
मिलावट खोरी करने वालों को आजीवन कारावास होगाः
सहकारिता मंत्री डा. अरविंद सिंह भदौरिया ने कहा कि प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मिलावटखोरी करने वालों के सख्त खिलाफ हैं। प्रदेश में खाद्य पदार्थों में मिलावट करने वालों को अब आजीवन कारावास की सजा होगी। सरकार इसके लिए तैयारी कर रही है। इस दौरान मंत्री डा. भदौरिया ने प्रदेश सरकार की विभिन्ना योजना लाड़ली लक्ष्मी, आयुष्मान भारत योजना, आयुष्मान भारत कार्ड, वृद्धावस्था पेंशन के हितग्राहियों को हितलाभ बांटे। सहकारिता मंत्री ने ग्राम पंचायत परा में गोशाला की गायों को चारा खिलाया।
शिकायत हुई तो पटवारी निलंबित कियाः
अटेर के जवासा में कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों ने सहकारिता मंत्री डा. भदौरिया से पटवारी देवेंद्र त्रिपाठी की शिकायत की। ग्रामीणों ने कहा कि पटवारी ठीक से काम नहीं करते हैं। काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। शिकायत मिलने पर मंत्री ने ग्रामीणों के सामने ही एसडीएम उदय सिंह सिकरवार को पटवारी देवेंद्र त्रिपाठी को निलंबित करने के निर्देश दिए। मंत्री की इस कार्रवाई से अमले में हड़कंप मचा है।