'तू जल्दी मरने वाला है, तेरा घर भी तोड़ दिया जाएगा' पूर्व नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह को फोन पर हत्या की धमकी
पूर्व नेता प्रतिपक्ष ने फोन करने वाले से उसका नाम और पता पूछा तो अभद्रता करते हुए जान से मारने की धमकी दी। सिंह का कहना है कि ट्रूकालर पर फोन करने वाले का नाम शैलेंद्र सिंह उत्तर प्रदेश लिखा आ रहा था। उनका कहना है कि उनका किसी से कोई विवाद भी नहीं हैं।
Publish Date: Fri, 25 Jul 2025 07:14:28 PM (IST)
Updated Date: Fri, 25 Jul 2025 07:57:08 PM (IST)
गोविंद सिंह। - फाइल फोटो।HighLights
- गोविंद सिंह कार्यकर्ताओं के साथ बैठे थे।
- तभी उनके मोबाइल पर यह धमकी आई।
- उन्होंने डीजीपी को शिकायती पत्र लिखा।
नईदुनिया प्रतिनिधि, भिंड। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मप्र विधानसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह को शुक्रवार सुबह उनके मोबाइल फोन पर जान से मारने की धमकी मिली है। धमकी की शिकायत कांग्रेस नेता ने डीजीपी कैलाश मकवाना और भिंड के एसपी असित यादव को पत्र लिखकर की है।
पूर्व नेता प्रतिपक्ष डा. सिंह का कहना है कि शुक्रवार सुबह वह अपने कार्यकर्ताओं के साथ बैठकर चर्चा कर रहे थे। तभी करीब 9.10 बजे उनके मोबाइल नंबर पर 7238 996759 नम्बर से काल आया। काॅल करने वाले शख्स ने कहा कि तू जल्दी मरने वाला है, तेरा घर भी तोड़ दिया जाएगा।
पूर्व नेता प्रतिपक्ष ने फोन करने वाले से उसका नाम और पता पूछा तो अभद्रता करते हुए जान से मारने की धमकी दी। सिंह का कहना है कि ट्रूकालर पर फोन करने वाले का नाम शैलेंद्र सिंह उत्तर प्रदेश लिखा आ रहा था। उनका कहना है कि उनका किसी से कोई विवाद भी नहीं हैं।
वाट्सएप पर पत्र मिला है, जांच करवा रहे हैं
एसपी असित यादव का कहना है कि दोपहर में उनके वाट्सएप पर पूर्व नेता प्रतिपक्ष का डीजीपी सर के नाम और भिंड एसपी को प्रतिलिपि लिखा पत्र मिला है। फोन करने वाले का नंबर साइबर सेल को दिया गया है। इसमें युवक का सही नाम और पता के साथ उसकी लोकेशन भी आ जाएगी। अन्य जो भी जानकारी आएगी उसके बारे में भी जल्द ही अपडेट कर देंगे।