भिंड(नईदुनिया प्रतिनिधि)। आप लोगों से मिले स्नेह से 38 साल कब बीत गए ये पता ही नहीं चला। आदर्श स्कूल में मैंने 10 साल सेवाएं दी हैं। यहां बहुत कुछ सीखने को मिला। जिसे मैं सदैव सहेजकर रखूंगा। ये बात सेवानिवृत्त शिक्षक प्रमोद कुमार त्रिवेदी ने कही। वह शनिवार को आदर्श स्कूल में आयोजित विदाई समारोह को संबोधित कर रहे थे।
बता दें कि आदर्श स्कूल में शिक्षक के पद पर पदस्थ प्रमोद कुमार त्रिवेदी के सेवानिवृत्त होने पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया। प्रमोद कुमार त्रिवेदी ने शिक्षा विभाग में 38 साल सेवाएं दी। वर्ष 2012 में शहर के आदर्श स्कूल में बतौर शिक्षक उन्होंने कार्यभार संभाला। वर्ष 2019 तक वह प्रामरी प्रभारी रहे। इसके बाद बतौर शिक्षक के रूप में सेवाएं जारी रहीं। इतना ही नहीं इससे पहले सेवानिवृत्त शिक्षक वर्ष 2001 से 2003 तक भिंड के बीआरसी रह चुके हैं। कार्यक्रम के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी हरिभुवन सिंह तोमर ने कहा कि त्रिवेदी का कार्यकाल बहुत ही अच्छा रहा। मैं शहर से बाहर जाने वाला था, तभी मुझे आफिस में किसी ने बताया कि आज विदाई समारोह है। इसकी जानकारी मिलते ही मैं रुक गया। वहीं भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ रमेश दुबे ने कहा कि इस स्कूल को साफ-स्वच्छ बनाने में श्री त्रिवेदी का अहम योगदान रहा है। इस अवसर पर वार्ड 19 के पार्षद बाबूजी अग्रवाल, वार्ड 28 के पार्षद पति गिरजेश दुबे सहित अन्य मौजूद रहे।
जिला चिकित्सालय में पदस्थ कमलेश शर्मा हुए सेवानिवृत्तः
भिंड। जिला अस्पताल में फ़ार्मसिस्ट सहायक ग्रेड 2 के पद पर पदस्थ कमलेश शर्मा शनिवार को सेवानिवृत्त हो गए है। इस अवसर जिला अस्पताल परिसर में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। बता दें कि श्री शर्मा ने जिला अस्पताल में 40 साल सेवाएं दी। इस अवसर पर सीएमएचओ डॉ यूपीएस कुशवाह, सिविल सर्जन अनिल गोयल, डॉ विनोद वाजपेयी, डॉ केके गुप्ता, रामा कुशवाह, संजीव तिवारी सहित अन्य मौजूद रहे।
मौ में विदाई समारोह आयोजितः
मौ। मप्र विद्युत वितरण कंपनी मौ डीसी में कार्यरत विजय सिंह राठौर शनिवार को सेवानिवृत्त हो गए। इस अवसर पर रविंद्र सिंह गौर, मुनीष कुमार पांडेय, मुन्नाा लाल श्रीवास्तव, भारत परिहार, मुन्नाा जाटव, सुनील कुमार जैन, जनवेद कुशवाह, कप्तान जाटव, लाखन सिंह यादव, शालिग्राम, नारायण परिहार, रमेश यादव, गंगा सिंह जाटव, प्रदीप राजावत, मनोहर सिंह गौर, सत्यवीर सिंह गुर्जर, हरेंद्र यादव, बृज किशोर यादव, गोटी राम कुशवाह, रमेश कुशवाहा, आकाश यादव, शिवम यादव, भीकम कुशवाह, सूर्य प्रकाश पवैया, राघवेंद्र सिंह गौर सहित अन्य मौजूद रहे।