नईदुनिया प्रतिनिधि, भिंड। भिंड में नदी के तेज बहाव में लापता हुए दो एसडीईआरएफ (स्टेट डिजास्टर इमरजेंसी रिस्पन्स फोर्स) जवानों का रेस्क्यू अभियान गुरुवार सुबह करीब 6 बजे दोबारा शुरू किया गया। जवानों को तलाशने के लिए ग्वालियर से नेशनल डिजास्टर इमरजेंसी रिस्पॉन्स फोर्स (एनडीईआर) की टीम मौके पर पहुंची। वहीं सुबह के समय होमगार्ड के कमांडेंट उमेश शर्मा और कुछ ग्रामीणों के बीच झूमाझटकी हो गई। हालांकि मौके पर तैनात फोर्स ने स्थिति को जैसे-तैसे संभाला।
बुधवार की तुलना में गुरुवार को नदी का पानी ढाई फीट कम हुआ है। बहाव भी धीमा है। जवानों को तलाशने रस्सियाें के सहारे जाल बनाया गया है जिससे इस बार नाव न पलटे। तीन बोट में 40 जवान नदी में उतरे हैं। दोनों किनारों के साथ नदी के पांच किलोमीटर दायरे में तलाश की जा रही है।
किनारों के बीच पांच जगह रस्सियां बांधी गई हैं। भंवर में फंसी बोट निकाल ली गई है। इससे पहले बुधवार शाम नदी में फंसे एक शख्स को निकालने उतरी एसडीईआरएफ टीम की नाव पानी में पलट गई थी। इससे दो जवान बह गए थे। फिलहालए एनडीईआरएफ के 100 से ज्यादा जवान तीन गाड़ियों से कचोंगरा गांव पहुंचे हैं।
गाय को बचाने उतरे थे नदी में:
देहात थाना इलाके के कचोंगरा गांव में कुंवारी नदी बहती है। इस पर चेकडैम भी बना है। बुधवार शाम को 45 वर्षीय विजय सिंह राजावत की गाय पानी में फंस गई थी। विजय उसे बचाने गया, लेकिन खुद पानी में फंस गया। मदद के लिए उसका भाई सुनील नदी में उतरा लेकिन विजय की डूबने से मौत हो गई। यह देखकर सुनील को निकालने कुछ ग्रामीण नदी में उतरे। वे भी पानी में फंस गए। इसके बाद एसडीईआरएफ को सूचना दी गई। जवानों ने ग्रामीणों को बाहर निकाला लेकिन रेस्क्यू के दौरान टीम की नाव पलट गई। एसडीईआरएफ के डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट बृजमोहन ने कहा कि हादसे में जवान प्रवीण कुशवाहा और हरदास चौहान लापता हो गए हैं।
भंवर में बोट का इंजन बंद हो गया था:
बुधवार को रेस्क्यू टीम के साथ बोट पर जाने वाले दिलीप वाल्मीकि ने बताया कि नदी के बीच में पहुंचने पर बोट भंवर में फंस गई। उसका इंजन बंद हो गया। डूबने से बचने के लिए हम चारों लोग नदी में कूदे लेकिन तेज बहाव में फंस गए। जैसे-तैसे हम वापस बोट पर आ गए। कुछ देर बाद एसडीआरएफ के तीनों जवान पानी में उतरे, जो भंवर की चपेट में आ गए। मैंने इनमें से एक राहुल राजौरिया को रस्सी के सहारे बोट पर चढ़ाया। प्रवीण और हरदास पानी में ही रह गए। तेज कटाव के कारण उनकी लाइफ जैकेट भी उतर गई।
मंत्री ने कलेक्टर से फोन पर बात की:
पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री व भिंड जिले के प्रभारी मंत्री प्रह्लाद पटेल ने विजय राजावत के स्वलन को जल्द आर्थिक मदद देने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने फोन पर भिंड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव से इसके लिए बात की। लापता जवान प्रवीण और हरिदास को बचाने के लिए हरसंभव प्रयास करने के निर्देश भी दिए। लहार विधायक अम्बरीश शर्मा उर्फ गुड्डू ने भी घटना पर दुख जताया है।