भिंड। अटेर थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग को नशीली दवा खिलाकर उसका अश्लील वीडियो बनाए जाने का मामला सामने आया है। वहीं जब किशोरी की तबीयत बिगड़ने लगी तो आरोपित उसे छोड़कर भाग गए। इसके बाद स्वजन उसे जिला अस्पताल लेकर गए । जहां से उसे उपचार के लिए ग्वालियर रेफर कर दिया गया। इसके साथ ही पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है।
अटेर थाना क्षेत्र के एक गांव का निवासी सूरज ओझा अपने ही गांव की 17 वर्षीय किशोरी का पीछा करता था। पीड़िता किशोरी का आरोप है कि जब इस बात का विरोध किया तो आरोपी ने धोखे से सीमेंट का घोल पिला दिया। जब तबीयत बिगड़ी तो पांच गोलियां नशे की खिला दी और कहा कि यह दवा खाने पर सब अच्छा हो जाएगा। पीड़िता का कहना है कि यह दवा खाने के बाद उसे कोई सुध नहीं रही। इसके बाद उसने अपने साथियों के साथ किशोरी का अश्लील वीडियो बनाया। पीड़िता का आरोप है कि युवक मेरा पीछा करता था, जब मैंने उसके पीछा करने का विरोध किया तो उसने कहा कि मुझे पचास हजार रुपये दो। वरना, मैं तुम्हें बदनाम कर दूंगा। जब मैंने पैसा नहीं दिए तो उसने अपने दोस्तों में मेरे बारे में गलत बातें फैलाने लगा। अपनी इज्जत बचाने के लिए घर में रखे 50 हजार रुपये चुराकर आरोपित को दे दिए। अब उसके पास मेरे अश्लील वीडियो व फोटो है। वहीं अटेर थाना पुलिस का कहना है कि इस मामले की जांच की जा रही है। स्वजन ने पीड़िता की तबीयत ठीक हो जाने पर बयान लेने के बात कही है। बयान दर्ज होने के बाद मामला दर्ज किया जाएगा।