शिवम पाण्डेय. भिंड। ग्वालियर-चंबल संभाग की रीजनल इंडस्ट्री कान्क्लेव में भिंड जिले के औद्योगिक क्षेत्र मालनपुर की ओर निवेशकों का मोह बढ़ा है। यहां छोटी-बड़ी मिलाकर 18 नवीन कंपनियां शुरू हो रही हैं, वहीं मोंडलेज, सुप्रीम इंडस्ट्री जैसी अन्य छह कंपनियों का विस्तार हो रहा है। इन कंपनियों के जरिए 7679.57 करोड़ रुपये का निवेश किया जा रहा है। मालनपुर में उद्योगपतियों की दिलचस्पी ज्यादा हैं। बड़ी वजह ये है कि देश के सात बड़े कारिडोर के ग्वालियर-चंबल से होकर गुजरते हैं या इनकी दूसरी कम है।
मालनपुर में अदाणी डिफेंस, एजीआइ ग्लास पैक, एलिक्सर इंडस्ट्रीज, एसएसजी फर्निशिंग साल्यूशंस, मार्वल विनाइल जैसी बड़ी कंपनी निवेश कर सकती हैं। वहीं नवीन कंपनियां शुरू होने और यहां पहले से संचालित कंपनियों का विस्तार होने से 28 हजार से अधिक लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है। वर्ष 1989 में मालनपुर को औद्योगिक क्षेत्र घोषित किया गया था।
वर्ष 2000 तक यहां करीब छोटी-बड़ी 300 कंपनियों संचालित थीं। वर्तमान यहां करीब 135 कंपनियां संचालित हो रही हैं। ऐसे में रीजनल इंडस्ट्री कान्क्लेव इस क्षेत्र के विकास के साथ नए आयाम स्थापित करने जा रहा है। कंपनियों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन मुख्यमंत्री डा मोहन यादव के द्वारा वर्चुअल रूप से किया जाएगा।
मालनपुर औद्योगिक क्षेत्र में वर्तमान में रक्षा के क्षेत्र में पुंज लायड ग्रुप की कंपनी पहले से संचालित हो रही है। पुंज लायड ने मालनपुर में 65 एकड़ भूमि पर रक्षा प्रणालियों के लिए अत्याधुनिक निर्माण और संयोजन सुविधा स्थापित की है। इस कंपनी के द्वारा भारतीय सशस्त्र बलों, अर्धसैनिक बलों और पुलिस बलों को आपूर्ति के लिए छोटे हथियारों के विनिर्माण किया जा रहा है।
ऐसे में अगर अदाणी डिफेंस कंपनी कान्क्लेव में मालनपुर में निवेश करने के लिए तैयार हो जाती है तो मालनपुर में भारतीय सेना के लिए उपकरण तैयार करने वाली ये दूसरी कंपनी होगी। अदाणी डिफेंस एंड एयरोस्पेस सेना के लिए मिसाइल-ड्रोन समेत अन्य आधुनिक हथियार तैयार करती है।