नईदुनिया प्रतिनिधि, भिंड। शहर में शनिवार को कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव का एक छात्र को दो चांटे मारने का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर बहुप्रसारित हुआ है। वीडियो अप्रैल माह में जीवाजी विश्वविद्यालय की परीक्षा के दौरान ग्वालियर रोड पर लाड़मपुर स्थित पंडित दीनदयाल दंगरोलिया कॉलेज बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार, अप्रैल माह में लाडमपुरा के पास स्थित डगरोलिया कॉलेज में एक छात्र की उत्तरपुस्तिका परीक्षा कक्ष के भीतर थी, जबकि उसका पेपर परीक्षा केंद्र से बाहर दो व्यक्तियों के पास दो भागों में मिला था। इस कथित नकल प्रकरण की सूचना कलेक्टर तक पहुंची थी। इसके बाद कलेक्टर ने इस कालेज से केंद्र बदल दिया था। वीडियो में कलेक्टर द्वारा छात्र के साथ मारपीट किए जाने के दृश्य सामने आए हैं, हालांकि यह घटना उस समय सार्वजनिक नहीं हो सकी थी।
भिंड डीएम संजीव श्रीवास्तव ने छात्र के साथ की अभद्रता पहले क्लास में फिर ऑफिस में ले जाकर अपने हाथों से उसकी पिटाई की। छात्र का कहना है की एक IAS होने की वजह से मैं डर के कारण कुछ बोल नहीं पाया। वायरल वीडियो में छात्र रोहित राठौर ने का कहना है कि "डीएम द्वारा की गई पिटाई से उसके कान में दिक्कत तक आ गई थी जिसका उपचार उसने अपने घर पर रहकर करवाया।"