Bhind Datia MP Sandhya Rai: मनोज श्रीवास्तव, भिंड। एक आम कार्यकर्ता की तरह वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव की तैयारी कर रही थी। शाम का समय था। मैं, भिंड के एक गांव में कार्यक्रम को संबोधित कर रही थी, तभी पार्टी के एक वरिष्ठ पदाधिकारी का फोन आया और उन्होंने मुझसे कहा कि आपको बधाई। भिंड-दतिया लोकसभा सीट से आपका टिकट फाइनल हो गया है। पहले तो मुझे उनकी बात पर भरोसा ही नहीं हुआ। इसके बाद मैंने केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और वरिष्ठ पदाधिकारियों से टिकट की पुष्टि की। यह कहना है सांसद संध्या राय का।
भाजपा का गढ़ कहे जाने वाली भिंड-दतिया सीट पर एक बार फिर भाजपा ने सांसद संध्या राय को टिकट दिया है। पिछले 53 साल में भाजपा ने इस सीट पर अजा वर्ग के किसी भी प्रतिनिधि को दोबारा टिकट देकर चुनावी मैदान में नहीं उतारा है। सांसद संध्या राय अजा वर्ग की पहली ऐसी नेता हैं, जिन्हें पार्टी ने दूसरी बार लोकसभा का टिकट दोबारा देकर भरोसा जताया है।
सांसद संध्या ने बताया कि लंबे समय से पार्टी में हूं। एक आम कार्यकर्ता की तरह मैं, पार्टी में शामिल हुई थी। पाटी ने मुझ पर जब भी भरोसा जताया, मैं उस भरोसे पर हमेशा खरी उतरी हूं। मैं, मुरैना की रहने वाली हूं। मेरा विधानसभा क्षेत्र दिमनी है। मैंने, कभी सोचा नहीं था कि मुझे भिंड-दतिया लोकसभा सीट से कभी टिकट मिलेगा। इस बार जब मुझे दोबारा से लोकसभा का टिकट मिला तो मैं, उस वक्त घर पर ही थी।
इस बार किसी वरिष्ठ पदाधिकारी का फोन नहीं आया। बल्कि आम कार्यकर्ताओं से मुझे यह जानकारी मिली कि मुझ पर एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भरोसा जताया है। मैं, अपने आप को बहुत सौभाग्यशाली समझती हूं, कि वरिष्ठ नेतृत्व ने सदैव मुझे आगे बढ़ाने का काम किया। नई-नई जिम्मेदारियां दीं।