भिंड। रेल यातायात को सुगम बनाने भाजपा के वरिष्ठ नेता डा. रमेश दुबे ने दिल्ली में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात की। डा. दुबे ने सिंधिया को मांग पत्र देकर कोविड काल से बंद हुई कोटा एक्सप्रेस को दोबारा शुरू करने और भिंड से होकर पांच नई ट्रेनों को शुरू करवाने की मांग की है। सिंधिया ने रेल मंत्री से बात कर भिंड के लिए ट्रेनों की सौगात दिलाने का भरोसा दिया है।
डा. रमेश दुबे ने बताया कि उन्होंने मांग पत्र देकर केंद्रीय मंत्री सिंधिया से कहा है कि कोविड काल में सीनियर सिटीजन और अधिमान्य पत्रकारों को रेल यात्रा के दौरान रियायत देना बंद कर दी गई है। उसे शुरू करवाया जाए। इसके साथ ही भिंड ट्रैक पर प्रस्तावित सुशासन एक्सप्रेस, ओखा-गोरखपुर एक्सप्रेस, सूरत-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस, साबरमती एक्सप्रेस एवं ग्वालियर-बरौनी मेल को वाया भिंड शुरू किया जाए, ताकि भिण्ड में भी रेल यातायात के क्षेत्र में समग्र विकास हो सके। डा. दुबे ने मांग पत्र में कहा है कि पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल विहारी वाजपेयी के सपनों की रेलवे लाइन ग्वालियर से भिंड, उदी, बटेश्वर, आगरा के लिए सर्कुलर ट्रेन चलाई जाए। सुबह 11 बजे से शाम छह बजे तक ग्वालियर के लिए कोई ट्रेन नहीं है। इस समय अंतराल में कम से कम दो ट्रेनें संचालित की जाएं। रतलाम-भिंड इंटरसिटी एक्सप्रेस का संचालन सप्ताह में तीन बार है, जिसे रोजाना नियमित किया जाए। इस ट्रेन को कानपुर तक विस्तारित किया जाए। भोपाल से वाया झांसी, ग्वालियर, भिंड, इटावा, टूंडला, अलीगढ़, गाजियाबाद होते हुए दिल्ली के लिए ट्रेन शुरू कराई जाए, ताकि भिंड की कनेक्टविटी देश, प्रदेश की राजधानी जुड़ जाएगी। झांसी-इटावा लिंक एक्सप्रेस का स्टोपेज शनिश्चरा, गोहद, फूफ, उदी एवं जैन तीर्थ स्थल सोनागिरि में किया जाए। इससे जिले के जैन समाज के श्रद्धालुओं को सहूलियत मिलेगी। इस ट्रेन को कानपुर, लखनऊ तक बढ़ाया जाए।