Bhind News: रेलवे ट्रेक पर मिला मिला युवक का शव, पत्नी ने जताया हत्या का शक
भिंड और फूफ रेलवे स्टेशन के बीच रेल ट्रैक पर एक 40 वर्षीय व्यक्ति का शव मिला। मृतक की पहचान कन्नौज निवासी सुनील कुर्मी के रूप में हुई। आरपीएफ ने शव पो ...और पढ़ें
Publish Date: Mon, 22 Dec 2025 08:17:00 AM (IST)Updated Date: Mon, 22 Dec 2025 08:17:00 AM (IST)
युवक के शव मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। (फाइल फोटो)नईदुनिया प्रतिनिधि, भिंड। फूफ और भिंड रेलवे स्टेशन के बीच रेल ट्रैक पर रविवार सुबह एक 40 वर्षीय व्यक्ति का शव मिला है। मृतक की पहचान उप्र के कन्नौज निवासी सुनील पुत्र मुनीश कुर्मी के रूप में हुई है। सूचना मिलते ही आरपीएफ मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल भिजवाया गया।
आरपीएफ टीआइ अजय सिंह ने बताया कि सुबह करीब नौ बजे गश्त के दौरान ट्रैक पर शव दिखाई दिया। प्रारंभिक तौर पर किसी दुर्घटना या अन्य कारणों से मौत की आशंका जताई जा रही है, हालांकि स्पष्ट कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही सामने आएगा।
मृतक की पत्नी ने पुलिस को बताया कि सुनील रुपये लेने के लिए इटावा गए थे। इसके बाद वे भिंड कैसे पहुंचे, इसकी कोई जानकारी परिवार को नहीं है। परिजनों के अनुसार सुनील का किसी से विवाद या दुश्मनी की जानकारी भी सामने नहीं आई है। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।