नईदुनिया प्रतिनिधि, भिंड। ग्वालियर-इटावा नेशनल हाइवे पर मेहगांव थाना क्षेत्र के खेरियाबाग में शनिवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार ट्रक ने सामने से आ रहे ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे ऑटो में सवार पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई।
उनके दो बेटे और नातिन गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद ट्रक भी अनियंत्रित होकर हाईवे किनारे पलट गया।
हादसे में जान गंवाने वाले दंपती की पहचान ग्वालियर के सिरसी थाना क्षेत्र स्थित अमायान निवासी उमेश सिंह राजावत (48) और उनकी पत्नी यशोदा देवी (46) के रूप में हुई है। उमेश सिंह भिंड के आदित्यपुरम इलाके में किराए के मकान में रहते थे। ग्वालियर में ऑटो चलाकर परिवार का पालन-पोषण करते थे। दो दिन पहले वे अपने गांव सिरसी आए थे और शनिवार रात परिवार सहित ग्वालियर लौट रहे थे।
जैसे ही उनका ऑटो खेरियाबाग के पास पहुंचा, सामने से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में बेटे कान्हा (14), शिवा (12) और नातिन पिंकी उर्फ पिंटू गंभीर रूप से घायल हो गए। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें ग्वालियर रेफर किया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
घटना से गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने रविवार सुबह शव को सड़क पर रखकर तीन घंटे तक हाइवे जाम किया। पुलिस ने लोगों को समझाइश देकर जाम खुलवाया और ट्रक जब्त कर लिया है। फिलहाल ट्रक चालक फरार है, जिसकी तलाश जारी है।