13 व 17 फरवरी को चलेगी यादगिर-दिल्ली सफदरगंज विशेष ट्रेन
भोपाल। भोपाल के रास्ते यादगिर-दिल्ली सफदरजंग-यादगिर विशेष ट्रेन चलेगी। यादगिर-दिल्ली सफदरजंग विशेष ट्रेन (07423) 13 फरवरी और दिल्ली सफदरजंग-यादगिर विशेष ट्रेन (07424) 17 फरवरी को चलेगी। ट्रेन में 10 स्लीपर श्रेणी, 6 सामान्य श्रेणी एवं 2 एसएलआर सहित 18 कोच होंगे। यादगिर स्टेशन से यह ट्रेन शाम 5.40 बजे रवाना होकर अगले दिन दोपहर 3.40 बजे भोपाल पहुंचे
By Nai Dunia News Network
Edited By: Nai Dunia News Network
Publish Date: Thu, 13 Feb 2020 04:01:08 AM (IST)
Updated Date: Thu, 13 Feb 2020 04:01:08 AM (IST)
भोपाल। भोपाल के रास्ते यादगिर-दिल्ली सफदरजंग-यादगिर विशेष ट्रेन चलेगी। यादगिर-दिल्ली सफदरजंग विशेष ट्रेन (07423) 13 फरवरी और दिल्ली सफदरजंग-यादगिर विशेष ट्रेन (07424) 17 फरवरी को चलेगी। ट्रेन में 10 स्लीपर श्रेणी, 6 सामान्य श्रेणी एवं 2 एसएलआर सहित 18 कोच होंगे। यादगिर स्टेशन से यह ट्रेन शाम 5.40 बजे रवाना होकर अगले दिन दोपहर 3.40 बजे भोपाल पहुंचेगी। वहीं, दिल्ली सफदरजंग स्टेशन से रात 9 बजे रवाना होकर दोपहर 12.15 बजे भोपाल स्टेशन से होकर गुजरेगी।