नाॅन-इंटरलाॅकिंग के चलते कोयंबटूर-निजामुद्दीन एक्सप्रेस सहित 20 ट्रेनें निरस्त
दक्षिण मध्य रेलवे के विजयवाड़ा-काजीपेट-बल्हारशाह खंड पर स्थित वरंगल-होशियारपुर-काजीपेट-हसनपर्ती रोड स्टेशनों के मध्य चौथी लाइन के प्री-नान इंटरलाकिंग और नान इंटरलाकिंग का काम हो रहा है। इससे इस रूट से जाने वाली कई ट्रेन 22 सितंबर से 6 अक्टूबर तक के लिए कुछ ट्रेनों को निरस्त किया गया है
Publish Date: Sat, 07 Sep 2024 08:32:24 PM (IST)
Updated Date: Sat, 07 Sep 2024 08:37:37 PM (IST)
ट्रेन की प्रतीत्कामक तस्वीर।HighLights
- विजयवाड़ा-काजीपेट-बल्लारशाह खंड में चल रही नान-इंटरलाकिंग कार्य।
- भोपाल मंडल से गुजरने वाली यात्री ट्रेनों को निरस्त करने का निर्णय लिया है।
- 22 सितंबर से 6 अक्टूबर तक के लिए कुछ ट्रेनों को निरस्त किया गया है।
नवदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल। कई ट्रेनों का संचालन स्थगित होने से यात्रियों की समस्या बढ़ रही है। ऐसे में दक्षिण मध्य रेलवे के विजयवाड़ा-काजीपेट-बल्हारशाह खंड पर स्थित वरंगल-होशियारपुर-काजीपेट-हसनपर्ती रोड स्टेशनों के मध्य चौथी लाइन के प्री-नाॅन इंटरलाॅकिंग और नाॅन इंटरलाॅकिंग का काम हो रहा है।
इससे इस रूट से जाने वाली कई ट्रेन 22 सितंबर से 6 अक्टूबर तक के लिए कुछ ट्रेनों को निरस्त किया गया है। इसके कारण भोपाल मंडल से गुजरने वाली यात्री ट्रेनों को निरस्त करने का निर्णय लिया गया है।
निरस्त होने वाली ट्रेन
- ट्रेन 12521 बरौनी-एर्नाकुलम एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन से 23 सितंबर एवं 30 अक्टूबर को निरस्त रहेगी।
- ट्रेन 12522 एर्नाकुलम-बरौनी एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन से 27 सितंबर एवं 4 अक्टूबर को निरस्त रहेगी।
- ट्रेन 12643 तिरुवनंतपुरम-निजामुद्दीन एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन से 24 सितंबर एवं 1 अक्टूबर को निरस्त रहेगी।
- ट्रेन 12644 निजामुद्दीन-तिरुवनंतपुरम एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन से 27 सितंबर एवं 4 अक्टूबर को निरस्त रहेगी।
- ट्रेन 12645 एर्नाकुलम-निजामुद्दीन एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन से 28 सितंबर एवं 5 अक्टूबर को निरस्त रहेगी।
- ट्रेन 12646 निजामुद्दीन-एर्नाकुलम एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन से 01 अक्टूबर एवं 08 अक्टूबर को निरस्त रहेगी।
- ट्रेन 12647 कोयंबटूर-निजामुद्दीन एक्सप्रेस प्रारंभिक स्टेशन से 29 सितंबर एवं 6 अक्टूबर को निरस्त रहेगी।
- ट्रेन 12648 निजामुद्दीन-कोयंबटूर एक्सप्रेस प्रारंभिक स्टेशन से 2 अक्टूबर एवं 9 अक्टूबर को निरस्त रहेगी।
- ट्रेन 16031 चेन्नई सेंट्रल-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस प्रारंभिक स्टेशन से 22, 29 सितंबर एवं 2 अक्टूबर को निरस्त रहेगी।
- ट्रेन 16032 श्री माता वैष्णो देवी कटरा-चेन्नई सेंट्रल एक्सप्रेस प्रारंभिक स्टेशन से 27 सितंबर, 4 एवं 5 अक्टूबर को निरस्त रहेगी।
- ट्रेन 16317 कन्याकुमारी-श्री माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस प्रारंभिक स्टेशन से 27 सितंबर को निरस्त रहेगी।
- ट्रेन 16318 श्री माता वैष्णो देवी कटरा- कन्याकुमारी एक्सप्रेस प्रारंभिक स्टेशन से 30 सितंबर को निरस्त रहेगी।
- ट्रेन 22645 इंदौर-कोच्चुवेली एक्सप्रेस प्रारंभिक स्टेशन से 23 एवं 30 सितंबर को निरस्त रहेगी।
- ट्रेन 22646 कोच्चुवेली-इंदौर एक्सप्रेस प्रारंभिक स्टेशन से 21 एवं 28 सितंबर को निरस्त रहेगी।
- ट्रेन 12438 निजामुद्दीन-सिकंदराबाद राजधानी एक्सप्रेस प्रारंभिक स्टेशन से 29 सितंबर को निरस्त रहेगी।
- ट्रेन 12437 सिकंदराबाद-निजामुद्दीन राजधानी एक्सप्रेस प्रारंभिक स्टेशन से 02 अक्टूबर को निरस्त रहेगी।
- ट्रेन 07031 सिकंदराबाद-निजामुद्दीन एक्सप्रेस प्रारंभिक स्टेशन से 22 एवं 29 सितंबर को निरस्त रहेगी।
- ट्रेन 07032 निजामुद्दीन-सिकंदराबाद एक्सप्रेस प्रारंभिक स्टेशन से 24 सितंबर एवं 01 अक्टूबर को निरस्त रहेगी।
- ट्रेन 04717 हिसार-तिरुपति एक्सप्रेस प्रारंभिक स्टेशन से दिनांक 21, 28 सितंबर एवं 5 अक्टूबर को निरस्त रहेगी।
- ट्रेन 04718 तिरुपति-हिसार एक्सप्रेस प्रारंभिक स्टेशन से 23, 30 सितंबर एवं 7 अक्टूबर को निरस्त रहेगी।