26 से भोपाल एक्सप्रेस, 45 मिनट देरी से निजामुद्दीन पहुंचेगी, मालवा 31 दिसंबर तक रद रहेगी
दिल्ली-आगरा के बीच चौथी रेल लाइन के काम के कारण प्रभावित रहेंगी 12 ट्रेनें
By Ravindra Soni
Edited By: Ravindra Soni
Publish Date: Wed, 18 Nov 2020 08:14:42 PM (IST)
Updated Date: Wed, 18 Nov 2020 08:14:42 PM (IST)

भोपाल। नवदुनिया प्रतिनिधि
शान-ए-भोपाल स्पेशल एक्सप्रेस 26 नवंबर से 27 दिसंबर तक 45 मिनट की देरी से हजरत निजामुद्दीन स्टेशन पहुंचेगी। मालवा स्पेशल एक्सप्रेस 20 से 31 दिसंबर तक रद रहेगी। 26 नवंबर से 27 दिसंबर के बीच दिल्ली की तरफ जाने वाली गोवा स्पेशल, गोंडवाना स्पेशल और जीटी स्पेशल को धौलपुर, आगरा, मथुरा, कोसीकलां और पलवल रेलवे स्टेशन के बीच रोक-रोककर चलाया जाएगा।
रेलवे दिल्ली-आगरा के बीच चौथी रेल लाइन का काम कर रहा है इस वजह से कुछ ट्रेनों को रद, कुछ को बदले मार्ग से चलाने और कुछ के समय में बदलाव किया गया है। इसका असर भोपाल की तरफ आने वालीं ट्रेनों पर नहीं पड़ेगा। यह जानकारी उत्तर रेलवे ने बुधवार शाम को दी है।
इन ट्रेनों का मार्ग बदला
- 29 दिसंबर को ट्रेन 02716 अमृतस-हुजूर साहिब नांदेड स्पेशल एक्सप्रेस, रेवाड़ी, अलवर व मथुरा होते हुए आगरा पहुंचेगी।
- 28 नवंबर से 29 दिसंबर तक ट्रेन 02618 मंगला एक्सप्रेस गाजियाबाद, मितावली होते हुए आगरा पहुंचेगी।
- 28 नवंबर से 29 दिसंबर तक 02026 अमृतसर नागपुर एसी एक्सप्रेस गाजियाबाद, मितावली होते हुए आगरा पहुंचेगी।
- 28 नवंबर से 29 दिसंबर तक 02626 ट्रेन केरला एक्सप्रेस गाजियाबाद, मितावली होते हुए आगरा पहुंचेगी।
20 नवंबर को दिल्ली से नांदेड़ के लिए चलेगी सचखंड स्पेशल
अमृतसर-नांदेड़ स्पेशल एक्सप्रेस 20 नवंबर को अमृतसर की बजाए दिल्ली स्टेशन से नांदेड़ के लिए चलेगी। इस ट्रेन को पंजाब में चल रहे किसान आंदोलन के कारण नांदेड़ से दिल्ली के बीच चलाया जा रहा है। पंजाब प्रांत के कुछ स्टेशनों के बीच रेल यातायात प्रभावित होने के कारण रेलवे ने यह निर्णय लिया है। बुधवार-गुरुवार रात को नांदेड़ स्टेशन से भोपाल होकर जाने वाली सचखंड स्पेशल भी दिल्ली स्टेशन पर ही समाप्त की जाएगी।