Bhopal News: सेवा भारती महानगर द्वारा 275 राशन किट वितरित, गुरुनानक मंडल ने किया पुलिस का सम्मान
कोरोना महामारी के इस दौर में विभिन्न स्वयंसेवी संगठन जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आ रहे और फ्रंटलाइन वर्कर्स का सम्मान कर रहे हैं!
By Ravindra Soni
Edited By: Ravindra Soni
Publish Date: Thu, 06 May 2021 10:17:21 AM (IST)
Updated Date: Thu, 06 May 2021 10:17:21 AM (IST)

भोपाल (नवदुनिया प्रतिनिधि) Bhopal News:। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के प्रकोप के बीच चल रहे लॉकडाउन से समाज के वंचित, पिछड़े, अभावग्रस्तो को सेवा भारती महानगर से जुडे विमल कुमार त्यागी सहित अन्य लोग 15 दिन का राशन सामग्री, मास्क, सैनिटाइजर आदि अलग-अलग बस्तियों में दे रहे हैं। मीडिया प्रभारी भगवानदास ढालिया ने समाज के सभी जागरूक, समर्थ व सेवा भावी नागरिकों से इस संकट की घड़ी में दरिद्र नारायण की सेवार्थ मुक्त हस्त से दान अथवा सामग्री देने के लिए अपील की है। जिससे जरूरतमंदों की मदद हो सके।
इधर, गुरुनानक मंडल के सदस्य कोरोना योद्धा के रूप में कार्य कर रहे पुलिस कर्मियों को बचाव के लिए खाद्य सामग्री दे रहे हैं। उनका सम्मान कर रहे हैं। कोरोना महामारी के संक्रमण के बीच सडक पर तेज गर्मी में कर्मठता के साथ सेवाएं दे रहे पुलिस कर्मियों का गुरुनानक मंडल अध्यक्ष राकेश कुकरेजा ने सम्मान करते हुए बचाव सामग्री वेपोराइजर आदि दी और कहा कि विपरीत परिस्थितियो में कार्य कर रहे पुलिस कर्मियों का हर प्रकार से सहयोग के लिए हम सभी जिम्मेदार नागरिक के रूप में आपके साथ उपस्थित हैं।
गुरुनानक मंडल ईदगाह हिल्स के पदाधिकारियों का कहना है कि कोरोना के इस संकट कस समय में एक-दूसरे की मदद के लिए आगे आना चाहिए। कोरोना से पीड़ित लोगों के साथ-साथ उनके परिजनों की भी मदद करनी चाहिए, जिससे हमारा शहर कोरोना से शहर जंग जीत सके।