भोपाल, नवदुनिया प्रतिनिधि। भोपाल में गुरुवार को कोरोना संक्रमण का असर थोड़ा कम रहा है। गुरुवार देर रात तक शहर में 300 नए पॉजिटिव मिले हैं। इसमें चिनार वुडलैंड चूनाभट्टी में रहने वाले एक परिवार के चार सदस्य कोरोना संक्रमित हो गए हैं। इसमें 3-3 वर्ष के दो जुड़वा बच्चे भी शामिल हैं। इसके अतिरिक्त जहांगीराबाद और हनुमानगंज थाना के एक-एक व्यक्ति, नेहरू नगर स्थित नगर निगम वार्ड आॅफिस का एक कर्मचारी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इधर चार इमली स्थित डी-3-24 में रहने वाले एक अधिकारी, चार इमली के गेस्ट हाउस में रहने वाली एक महिला तथा मन्नीपुरम कॉलोनी में रहने वाले एक व्यक्ति के साथ साथ लक्ष्मी नगर सोनागिरी में रहने वाले एक डॉक्टर, पैलेस आर्चेड कोलार रोड में रहने वाले तथा राजवेद कॉलोनी में रहने वाले डॉक्टर भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। जिले में अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 35,046 तक पहुंच गई है। कोरोना संक्रमण से एक मरीज की मौत हो गई है। जिले में अब कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत का आंकड़ा 543 पहुंच गया है।
इन क्षेत्रों में भी मिले कोरोना मरीज-
- राधाकुंज कॉलोनी टाउन में रहने वाले एक ही परिवार के दो सदस्य।
- बागसेवनिया स्थित अमराई बस्ती में रहने वाले दो सदस्य।
- डी-मार्ट के पास स्थित बरखेड़ी में रहने वाले एक ही परिवार के 5 सदस्य।
- नूतन सुपर बाजार नवदूरसंचार कॉलोनी गुलमोहर में रहने वाला एक व्यक्ति।
- शिवाजी नगर में रहने वाले एक ही परिवार के चार सदस्य।
इन क्षेत्रों में जाने से बचें -
मंदाकिनी, बंजारी, सर्वधर्म कॉलोनी, गुड शेफर्ड कॉलोनी, ललिता नगर, फॉर्च्यून एन्क्लेव, सिग्नेचर -99 डी-ब्लॉक, फॉर्च्यून स्टेट, शिर्डीपुरम, केरवा डेम रोड दौलतपुर, विपत्सना सेंटर, 40 बंगलो दानिश कुंज, राजवेद कॉलोनी, पैलेस आर्चेड, आंबेडकर नगर, दानिश कुंज, श्री जानकी परिसर, राजहर्ष कॉलोनी, महाबली नगर, सर्वोत्तम कॉलोनी, निरूपम स्टेट ट्यूलिप ग्रीन, नयापुरा, गोदावरी अल्टीमेंट कैम्पस, कोलार रोड।