Coronavirus Bhopal News Update : भोपाल में 1156 कोरोना पॉजिटिव, 39 की मौत
Coronavirus Bhopal News Update : भोपाल में सोमवार को 83 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, एक मरीज की मौत की पुष्टि।
By Prashant Pandey
Edited By: Prashant Pandey
Publish Date: Tue, 19 May 2020 06:40:31 AM (IST)
Updated Date: Tue, 19 May 2020 08:02:32 AM (IST)

Coronavirus Bhopal News Update : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1156 पहुंच गई है। यहां इससे अब तक 39 लोगों की मौत हो चुकी है और 667 मरीज स्वस्थ होकर लौट चुके हैं। भोपाल में सोमवार को एक ही दिन में 83 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। इनमें कुवैत से लाए गए 24 भारतीय भी शामिल हैं। कुवैत से आए 234 लोगों में तीन दिन के भीतर 44 लोग पॉजिटिव आ चुके हैं। भोपाल में अब कोरोना मरीजों की संख्या 1156 हो गई है। सोमवार को 28 मरीजों की स्वस्थ होने के बाद छुट्टी कर दी गई है। वहीं मंगलवार को 39 लोगों को डिस्चार्ज करने की तैयारी है। एक मरीज की सोमवार को मौत की पुष्टि हुई है। इसे मिलाकर अब तक इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 39 हो गई है।
भोपाल के अलावा सागर व गुना में दो दो और विदिशा, राजगढ़ और रायसेन में सोमवार को एक-एक मरीज मिले हैं। सोमवार को सुबह 20 मरीज कोरोना से संक्रमित पाए गए थे। इनमें सात अशोका गार्डन क्षेत्र के थे। हालांकि, यह सभी अलग-अलग परिवार के हैं। प्रदेश के लिए सबसे बड़े हॉटस्पॉट बने जहांगीराबाद का सिर्फ एक मरीज ही इस सूची में पॉजिटिव मिला था। इसके अलावा अन्य क्षेत्रों के मरीज थे। देर रात आई जांच रिपोर्ट में कुवैत से आए 24 और भोपाल के 39 नए मरीज मिले हैं। कुवैत में फंसे भातीयों को तीन दिन पहले विशेष विमान से इंदौर लाया गया था। यहां से सड़क मार्ग के जरिए उन्हें भोपाल लाकर 3 ईएमई सेंटर में क्वारंटाइन किया गया था। यहां आने के बाद सभी के सैंपल लिए गए थे। अब तक 44 संक्रमित पाए गए हैं।