- कटनी-बीना रेलखंड में ब्लॉक के चलते कई गाड़ियां प्रभावित
भोपाल (नवदुनिया प्रतिनिधि)। मालगाड़ियों का संचालन और बेहतर करने के लिए जबलपुर और भोपाल रेल मंडल के कटनी-बीना-कटनी रेल खंड पर ब्लॉक लिया गया है। इस कारण 5 फरवरी से 1 अप्रैल तक हर बुधवार व शनिवार को कुछ गाड़ियों को रद्द, कुछ को आंशिक रद्द और कुछ को री-शेड्यूल किया गया है। गाड़ी संख्या 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस 6 फरवरी से 2 अप्रैल तक हर गुरुवार व रविवार को नहीं चलेगी। इसी तरह से गाड़ी संख्या 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस 4 फरवरी से 31 मार्च तक हर मंगलवार व शुक्रवार को बिलासपुर से नहीं चलेगी। इसके अलावा गाड़ी संख्या 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस 5 फरवरी से 28 मार्च तक हर बुधवार व शनिवार को भोपाल से तय समय से 3ः45 घंटे की देरी से सुबह 11ः45 बजे रवाना होगी।
- बदले मार्ग से चलेगी हबीबगंज-धारवाड़-हबीबगंज एक्सप्रेस
पुणे मंडल पर पुणे-सतारा रेलखंड में सिग्नल और पटरियों को जोड़ने का काम चल रहा है। इसके चलते 30 जनवरी से 1 फरवरी तक ट्रैफिक ब्लॉक लिया गया है। इस कारण प्रारंभिक स्टेशन से 29 और 31 जनवरी को चलने वाली हजरत निजामुद्दीन-यशवंतपुर एक्सप्रेस दौड़-कुर्दवाड़ी-मिरज होकर चलेगी। 31 जनवरी को ट्रेन नंबर 01664 हबीबगंज-धारवाड़ स्पेशल भी इसी रूट से चलेगी।
इसी तरह से ट्रेन नंबर 12629 यशवंतपुर-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस 30 जनवरी को, ट्रेन नंबर 12781 मैसूर-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस 31 जनवरी को व ट्रेन नंबर 01663 धारवाड़-हबीबगंज एक्सप्रेस एक फरवरी को मिरज-कुर्दवाड़ी-दौड़ होकर चलेगी।